comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलDimple Yadav थीं स्कूल में तो अखिलेश कर रहे थे इंजीनियरिंग की पढ़ाई! फिल्मी कहानी से कम नहीं इनकी लव स्टोरी

Dimple Yadav थीं स्कूल में तो अखिलेश कर रहे थे इंजीनियरिंग की पढ़ाई! फिल्मी कहानी से कम नहीं इनकी लव स्टोरी

Published Date:

Akhilesh Yadav and Dimple Yadav Love Story: प्यार और मोहब्बत का दिन वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है। ऐसे में आज हम आपको समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद हैं।  वो दो बार कन्नौज से भी लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। तो आइए इस प्यार के सप्ताह में जानते हैं दोनों की लव स्टोरी के बारें में जो बेहद दिलचस्प हैं।

Dimple Akhilesh Yadav Love Story

फिल्मी कहानी से कम नहीं दोनों की लव स्टोरी

डिंपल यादव और अखिलेश यादव की लव स्टोरी एकदम फिल्मी कहानी की तरह है, जैसे फिल्मों में पहली मुलाकात होती है और धीरे-धीरे कोई प्रेम कहानी आगे बढ़ती है, ठीक इसी अखिलेश यादव जब डिंपल यादव से पहली बार मिले थे तो उनकी उम्र सिर्फ 17 साल की थी, जबकि अखिलेश यादव 21 साल के था।

Dimple-Yadav-Akhilesh-Yadav7

डिंपल यादव उस वक्त स्कूल में थी

डिंपल स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थी और अखिलेश उन दिनों इंजीनियरिंग कर रहे थे। डिंपल यादव को पाने के लिए अखिलेश यादव को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। अखिलेश के पिता मुलायम सिंह इस रिश्ते के लिए कतई राजी नहीं थे।अखिलेश यादव और डिंपल यादव की पहली मुलाकात उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक पार्टी के दौरान हुई थी. पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए और उन्होंने काफी देर तक बात की। इसके बाद भी अखिलेश और डिंपल एक दूसरे से जुड़े रहे और दोनों की बातचीत होती रही है।

शादी के विरोध में थे पिता मुलायम सिंह यादव

डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया. ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई खत्म करने के बाद अखिलेश जब घर लौटे तो उन पर शादी के लिए दबाव बनने लगा. ऐसे में अखिलेश ने सबसे पहले अपनी दादी मूर्ति देवी को डिंपल के बारे में बताया और कहा कि वो उनसे शादी करना चाहते हैं. शादी की बात आई तो डिंपल और अखिलेश दोनों के परिवार इसके लिए राजी नहीं थे. कहते हैं कि मुलायम सिंह को डिंपल पसंद नहीं थी, क्यों वो दूसरी जाति राजपूत समाज से थीं. वहीं डिंपल के पिता भी इस शादी के लिए राजी नहीं थे। परिवार की नाराजगी के बावजूद दोनों अड़े रहे। जिसके बाद मुलायम सिंह बेटे की जिद के आगे झुक गए और उन्होंने अखिलेश यादव को डिंपल से शादी की इजाजत दे दी।

शादी के बंधन में बंधें

Dimple-Yadav-Akhilesh-Yadav9

24 नवंबर 1999 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए, परिवार की रजामंदी के बाद उन्होंने सात फेरे लिए और आज एक खुशहाल गृहस्थ जीवन भी जी रहे हैं। आप दोनों को ऐसे ही हंसते मुस्काराते रहें. The Vocal News की तरफ से आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं. Happy Valentine’s Week!

ये भी पढ़ें –

ये भी पढ़ें- valentines week 2023: आज से वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, जानें पहले दिन क्या रहता है खास

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...

UPSC Interview Questions: हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

UPSC Interview Questions: UPSC क्लियर करना हर नवयुवा का...

Pakistan Economic Crisis: पाक हुकुमत को सब्सिडी देना पड़ा महंगा, IMF ने मांगा जवाब

Pakistan Economic Crisis: कंगाली से जूझ रहे पाकिस्‍तान ने...