Vodka Impacts: वोदका पीने से पुरुषों की फर्टिलिटी पर होता है बुरा असर ? जानिए क्या है सच्चाई

 
Vodka Impacts:  वोदका पीने से पुरुषों की फर्टिलिटी पर होता है बुरा असर ? जानिए क्या है सच्चाई

Vodka Impacts:  भारतीय समाज में व्याप्त बहुत सारी मान्यताओं में से एक ये भी है कि वोदका महिलाओं की पसंद है और पुरुषों को इसे नहीं पीना चाहिए।  दावा है कि वोदका का सेवन पुरुषों की 'मर्दानगी' यानी प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुंचाती है।  अगर इन दावों को सच माना जाए तो क्या इसका मतलब यह है कि वोदका को छोड़कर बाकी एल्कॉहलिक ड्रिंक मसलन व्हिस्की, जिन, रम, रेड वाइन आदि पुरुषत्व के लिए बिलकुल सुरक्षित हैं? इन बातों में कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं।

वोदका सच में महिलाओं की ड्रिंक? क्या है सच्चाई

लोगों की शराब की पसंद और उसकी कीमत के आधार पर उनके व्यक्तित्व के बारे में अंदाजा लगाना आम इंसानी बर्ताव है. वोदका को महिलाओं की ड्रिंक समझने की एक वजह तो यही है कि लोग अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में महिलाओं को विभिन्न तरह के सोडा, जूस या एनर्जी ड्रिंक आदि के साथ वोदका पीते देखते हैं. वोदका पारदर्शी होता है और यह इसमें मिलाए गए जूस या दूसरे तरल के स्वाद के मुताबिक आसानी से ढल जाता है।

WhatsApp Group Join Now

पुरुषों की अच्छी खासी तादाद है जो बड़े वोदका पीते हैं

पुरुष अपनी ड्रिंक में बहुत कुछ मिलाना पसंद नहीं करते. हालांकि, वोदका सिर्फ महिलाओं के लिए है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। दुनिया में पुरुषों की अच्छी खासी तादाद है जो बड़े वोदका प्रेमी हैं। सच्चाई यही है कि वोदका भी किसी अन्य किस्म की शराब की तरह बड़े-बड़े नशा देती है।

'जनाना ड्रिंक' समझना बिलकुल गलत

आम तौर पर महिलाओं द्वारा अपने ड्रिंक्स में सोडा, जूस, कोल्ड ड्रिंक आदि मिलाकर पीने को देखकर वोदका को 'जनाना ड्रिंक' समझना बिलकुल गलत है। यह एक यूनिवर्सल ड्रिंक है, जिसे युवा और बुजुर्ग, हर उम्र के पुरुष और महिलाएं पसंद करते हैं।

क्या कहती है रिसर्च?

कुछ सालों पहले द गार्जियन पर छपी एक रिपोर्ट में रिसर्च के हवाले से कहा गया कि हर हफ्ते महज 5 यूनिट शराब का सेवन भी पुरुषों के स्पर्म क्वॉलिटी पर असर डालता है। रिसर्च के मुताबिक, इससे ज्यादा मात्रा में एल्कॉहल के सेवन से स्पर्म क्वॉलिटी और ज्यादा खराब हो जाती है. रिसर्चरों ने प्रजनन की उम्र वाले पुरुषों को यह भी चेतावनी दी कि उन्हें शराब से दूरी बरतनी चाहिए। यह स्टडी बीएमजे जर्नल में प्रकाशित हुई थी, जिसे डेनमार्क के मिलिट्री के 18 साल से 28 साल तक के 1200 पुरुषों पर की गई रिसर्च के आधार पर तैयार की गई थी। पिता बनने की चाहत रखने वालों को अमूमन एल्कॉहल से दूरी बरतने की हिदायत दी ही जाती है। हालांकि, इसके उलट, 2018 में मेन्स हेल्थ में प्रकाशित एक आर्टिकल में एक स्टडी के हवाले से कहा गया कि न पीने वालों के मुकाबले कम और सीमित मात्रा में शराब के सेवन से पुरुषों की प्रजनन क्षमता में इजाफा होता है. यह स्टडी एक जर्नल एंड्रोलॉजी में प्रकाशित हुई थी, जिसे 323 वयस्क पुरुषों पर की गई रिसर्च के आधार पर तैयार किया गया था।

ये भी पढ़ें- Health Tips: क्रूर है कैंसर लेकिन इससे बचा जा सकता है,आयुर्वेद विशेषज्ञ ने बताए कारण और बचाव के अहम उपाय

Tags

Share this story