कब खत्म करना चाहिए होम आइसोलेशन, कोविड मरीज को इन बातों को रखना चाहिए ख्याल

 
कब खत्म करना चाहिए होम आइसोलेशन, कोविड मरीज को इन बातों को रखना चाहिए ख्याल

कोरोना वायरस की वजह से देश की स्तिथि बेहद ख़राब है. इससे निपटने के लिए सरकार ने कई ठोस कदम उठाएं हैं. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है. ताकि स्तिथि को बेहतर किया जाएं.

वहीं कोविड के हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम क्वांरटीन करने की सलाह दी जाती है. घर पर रह कर ही हल्के लक्षण वाले मरीज खुद को ठीक कर सकते हैं. लेकिन इस बीच कई लोगों का सवाल ये है कि क्वारंटीन खत्म करने का सही समय कब है? आइये जानते हैं कब और कैसे करें कोरोना मरीज होम आइसोलेशन.

किसे कर सकते हैं होम आइसोलेट?

ऐसे मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा सकता है, जिनमें कोई लक्षण नहीं है, लेकिन पॉजटिव पाए गए हैं. या फिर ऐसे मरीज जिन्हे हल्के लक्षण हो, या फिर जिसे सांस लेने में कोई दिक्कत ना हो, मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम से कम 94% फीसदी से ऊपर होना चाहिए. ऐसे मरीज को होम आइसोलेट करने की डॉक्टर्स द्वारा सलाह दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

क्या सावधानी करनी चाहिए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड -19 (Covid -19) के हल्के और बिना लक्षण के मरीजों के होम आइसोलेशन से संबंधित नई गाइड लाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के अनुसार, कोरोना संक्रमित मरीज को कई तरह की सावधानी बरतनी चाहिए.

  • मरीज को अपने परिवार के सदस्यों से दूरी बनाकर रखना चाहिए
  • जिस कमरे में मरीज को होम आइसोलेट किया गया है उसमें वेंटिलेशन होना चाहिए
  • संक्रमित को हमेशा मास्क पहनना चाहिए, मास्क 8 घंटे तक बदलते रहना चाहिए
  • मरीज को अधिक से अधिक नींद लेना चाहिए और अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए
  • हाथों को सैनेटाइज करते रहना चाहिए
  • डॉ से लगातार संपर्क करते रहें

कब खत्म होगा होम आइसोलेशन?

कोविड-19 के मरीज को ठीक होने में 14 दिन लग सकते हैं. मरीज का होम क्वारंटीन पीरियड खत्म हो सकता है अगर कम से कम 14-17 दिन लक्षणों के जाहिर होने के बाद गुजर गए हैं. वायरस की जांच में पहली बार पॉजिटिव पाए जाने के 10 दिन बाद एसिम्पटोमैटिक मरीज क्वारंटीन से बाहर आ सकते हैं. लेकिन बेहतर होगा डॉक्टर से आइसोलेशन खत्म करने के सही समय के बारे में राय ले लें.

ये भी पढ़ें: कोविड से रिकवर होने के बाद हार्ट अटैक का खतरा, इन लक्षणों को ना करें नज़रअंदाज़

Tags

Share this story