Winter Fashion Tips: सर्दी से बचने के साथ-साथ दिखना चाहती हैं प्रोफेशनल? इन फैशन टिप्स को जरूर करें फॉलो

 
Winter Fashion Tips: सर्दी से बचने के साथ-साथ दिखना चाहती हैं प्रोफेशनल? इन फैशन टिप्स को जरूर करें फॉलो

Winter Fashion Tips: सर्दी के मौसम में लोग ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों से अपने शरीर को ढक लेते हैं. ऑफिस जाते समय भी लोग गर्म कपड़ों से अपने आप को कवर करना नहीं भूलते. खासकर ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए सर्दियों में अपना प्रोफेशनल लुक मेंटेन करना काफी मुश्किल हो जाता है हालांकि महिलाएं अगर चाहे तो सर्दियों में कुछ कपड़े कैरी करके ऑफिस लुक मेंटेन कर सकती हैं.

गर्मियों में तो महिलाएं ऑफिस के लिए अलग-अलग ड्रेस पहन लेती है लेकिन सर्दियों में विंटर वेयर (Winter Wear) के अंदर उनकी ड्रेस छिप जाती है तो आज हम आपके लिए कुछ विंटर वेयर ऑप्शन लेकर आ रहे हैं जिनसे आपका ऑफिस लुक भी नहीं खराब होगा और आप सर्दी से भी बची रहेंगी.

WhatsApp Group Join Now
Winter Fashion Tips: सर्दी से बचने के साथ-साथ दिखना चाहती हैं प्रोफेशनल? इन फैशन टिप्स को जरूर करें फॉलो

ब्लेजर और जींस पहने

सर्दी में ऑफिस जाते समय कई महिलाएं ब्लेजर कैरी करती हैं मगर इसके साथ आप मैचिंग पैंट पहन सकती हैं और या फिर आप जींस के साथ भी ब्लेजर काफी अच्छे से कैरी कर सकती हैं. जींस के साथ ब्लेजर एक अच्छा ऑप्शन रहेगा.

शार्ट ब्लेजर करें राय

सर्दियों में कई सारी महिलाएं ट्रेडिशनल और एथेनिक ड्रेस पहनकर ऑफिस जाती हैं. ऐसे में शॉर्ट प्लेजर उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेगा खासकर की साड़ी के साथ अगर आप शॉर्ट ब्लेजर लेती हैं तो ही आपके लुक को और निखार देगा.

लूज स्वेटर करें ट्राई

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए महिलाएं काफी टाइट कपड़े पहनना पसंद करती है लेकिन ऑफिस वर्क के दौरान ऐसे कपड़े आपको अनकंफरटेबल कर देते हैं. ऐसे में ऑफिस जाते समय आप लूज स्वेटर या कार्डिगन पहन सकती हैं. यह आपके लिए कंफर्टेबल भी रहेगा और इसमें आप गॉर्जियस भी दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें: Winter Destination: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्‍ट है उत्‍तराखंड का ये हिल स्‍टेशन, चले आइये वीकेंड पर दिल हो जाएग खुश

Tags

Share this story