Winter Vacation Destination: सर्दियों में हर कोई घूमने-फिरने का शौकिन होता है. हर कोई चाहता है कि वो भी नई-नई जगहों पर जाए. इस मौके पर सबसे बड़ा सवाल होता है कि कहां पर जाए ? अगर बात भारत की करें तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों बारे में बताने जा रहे है जहां हर साल देश ही नहीं विदेशों से भी सैलानी पहुंचते हैं. जहां पर आपका पैसा वसूल हो जाएगा. वैसे आप उत्तराखंड की सैर करने के लिए जा सकता है. ये ठंड के दिनों में घूमने का सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन है.
देवताओं की भूमि उत्तराखंड में जहां नजर घुमाओं वहां-वहां खूबसूरती है. बर्फ की चोटी के पहाड़ों, खूबसूरत घाटियों और बहती नदियों से लेकर दूर-दूर तक फैले अद्भुत घास के मैदानों तक, हर एक चीज से लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। उत्तराखंड में झील शहर नैनीताल, पहाड़ियों की रानी मसूरी, लैंसडाउन, अल्मोड़ा, औली, मुक्तेश्वर जैसे कई और भी कई हिल स्टेशन हैं, जो लोगों की लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहते हैं.

मसूरी में क्या है खास
- केम्प्टी फॉल्स: जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह मसूरी से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक झरना है और इस तरह के शानदार परिदृश्य को देखने लायक है.
- मसूरी झील यहां आप अपने परिवार वालों के साथ पूरा दिन बिता सकते हैं। बगीचों का आनंद ले सकते हैं, बोटिंग करके कुछ यादगार पल बिता सकते हैं.
गन हिल – मसूरी का दूसरा सबसे ऊंचा स्थानगन हिल है। इसकी ऊंचाई 2024 मीटर है. आप मॉल रोड से जाने वाली केबल कार से गन हिल तक पहुंच सकते हैं. गन हिल से आप चारों ओर की खूबसूरत घाटियां देख सकते हैं.
मसूरी कैसे पहुंचे
दिल्ली से मसूरी की दूरी 290 किमी है, जहां आप 6 घंटे में पहुंच सकते हैं। जिन लोगों को घाटियों, झरनों और केबल कार से बेहद प्यार है, वो लोग मसूरी का रुख कर सकते हैं. आप बस और ट्रेन के साथ फ्लाइट से जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- WinterDestination: सर्दियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो उत्तराखंड की ये खूबसूरत जगह कर रही हैं इंतजार