World Cancer Day: जानलेवा कैंसर, पहली स्टेज में खूब देता है धोखा, जानें इसके 3 शुरुआती लक्षण

 
World Cancer Day: जानलेवा कैंसर, पहली स्टेज में खूब देता है धोखा, जानें इसके 3 शुरुआती लक्षण

World Cancer Day 2023: पूरी दुनिया में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है। इसके मनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक (cancer awareness) किया जा सके. वर्ल्ड कैंसर डे मनाने के लिए हर साल एक नई थीम रखी जाती है। साल 2023 की थीम क्लोज द कैयर गैप तय की गई है। इसको मनाने का उद्देश्य इस घातक बीमारी से पीड़ित लोगों को एक खुशहाल और आरामदायक जिंदगी देना है। विश्व कैंसर दिवस पर आइए, संकल्प लें कि कैंसर के प्रति हम स्वयं भी जागरूक रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।

पेट खराब होना

पेट खराब होना एक आम समस्या है अगर आपकी मलत्याग की आदतों में कब्ज या दस्त जैसे बदलाव लगातार हो रहे हैं, तो यह कोलन कैंसर की एक पहचान हो सकती है। मल की निरंतरता में लगातार परिवर्तन भी एक चिंताजनक विशेषता है।

पेट दर्द और थकान

पेट में होने वाले इस कैंसर के कारण पेट का दर्द और थकान भी हो सकती है। हालांकि, इन लक्षणों को आईबीएस और एनीमिया से भी जोड़ा जाता है। इसलिए अगर ये समस्याएं लगातार बनी रहती हैं, तो किसी स्पेशलिस्ट को दिखाना बहुत जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now

बिना वजह वजन घटना

लोग वेट लॉस करने के लिए खूब मेहनत करते हैं, लेकिन अगर ये बिना वजह के कम हहो रहा है क्योंकि, यह भी कोलन कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। इनमें से कोई या कई लक्षण एक साथ दिखने पर कोलन कैंसर का खतरा हो सकता है। कई बार यह बिना लक्षणों के भी होता है। इसलिए डॉक्टरी जांच और स्क्रीनिंग जरूर करवाएं।

ये भी पढ़ें- World Cancer Day: 4 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस? जानें इसका इतिहास और इस बार की थीम

Tags

Share this story