Flour Bugs : आटे में पड़ गए हैं कीड़े, अपनाएं ये हैक्स, मिल जाएगी निजात

 
<strong>Flour Bugs : </strong><strong>आटे में पड़ गए हैं कीड़े, </strong><strong>अपनाएं ये हैक्स, </strong><strong>मिल जाएगी निजात</strong>

Flour Bugs: हम कई चुनौतियों का सामना करते हैं जिसमें से एक है किचन संबंधित. कई बार हम कुछ सामान को रखने में लापरवाही कर जाते हैं जिसके चलते उसमें कीड़े औऱ घुन पड़ जाते हैं. ऐसे में जब हम उसे बनाने के लिए निकालते हैं तो वह बनाने की स्थिति में नहीं होता है. ऐसा अकसर रोजाना इस्तेमाल में लाया जाने वाला आटा है। जिसमें पतले कीड़े पड़ जाते हैं जिसको निकालना मुश्किल होता है। लेकिन हम यहां पर कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अपनाकर आप झट से इस समस्या से निजात पा लेंगे।

 

आटे से कैसे निकालें कीड़े

1.आटे से घुन निकालने का वो है आटे को कड़ी धूप में निकालकर पूरा दिन रख दीजिए. इससे आसानी से कीड़े मकौड़े निकल आएंगे।

2.दूसरा आसान तरीका है घर में रखी चलनी जिससे आप आटे और कीड़ों को अलग अलग कर सकती हैं. ध्यान रहे चलनी बारीक छेद वाली रहे. इससे आसानी से निकल आएंगे कीड़े।

WhatsApp Group Join Now

3. अगर आप आटे को कीड़े से बचानी चाहती हैं तो उसमें नमक मिक्स कर दीजिए. इससे आटों में कीड़े नहीं लगेंगे और वह फ्रेश नजर आएंगे।

4.इसके अलावा आप जिस भी कंटेनर में आटे को रखें उसमें लौंग डाल दें. इससे आटा कीड़े से बचा रहेगा।

 5.आटों को अच्छा रखने के लिए आप उसमें नीम की पत्ती को भी डालकर रख सकती हैं. आपको एक कपड़े में पोटली बनाकर आटे वाले कंटेनर में रख देना है।

यह भी पढ़ें- Masala Oats: वजन घटाने की है चाहत तो आज से अपनी डाइट में शामिल कर लें ये रेसिपी

Tags

Share this story