Noida: दिल्ली से नोएडा में आज यानी शनिवार सुबह से ही मौसम ने करवट मारी. तेज बारिश के साथ ही नोएडा में कई जगहों पर जमकर ओले भी गिरे हैं, जिससे हवा में भी ठंड का एहसास होने लगा है. हालाकि कुछ जगहों पर हल्का ही पानी गिरा है.
आज सुबह नोएडा में हल्की सी धूप खिली थी लेकिन फिर 12 बजे के बाद धूप गायब हो गई और मौसम एकदम से बदल गया. पहले बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया.
इसके बाद सेक्टर-71, 73, 62, 58, 53 में जबरदस्त बारिश के साथ खूब ओले भी गिरे हैं. बारिश होने से सड़कें भी जलमग्न नजर आईं. जिसके कारण लोगों को दिक्कत का भी सामना करना पड़ा.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: ग्रेनो प्राधिकरण ने सुपरटेक बिल्डर को दिए निर्देश, कहा-‘फ्लैट खरीददरों के नाम जल्द कराएं रजिस्ट्री’