नोएडा: डिजिटल जमाने में अगर आप चायनीज एप के माध्यम से लोन लेते हैं तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि नोएडा फेस-1 थाना की पुलिस ने डिफाल्टर लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन शातिरों को धर दबोचा है. साथ ही ये आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर भी लोगों को अपना शिकार बनाते थे. वहीं अब तक ये एक हजार से अधिक लोगों के साथ ठगी कर करोड़ों रुपए डकार चुके हैं।
कर्जा लेने वालों को करते थे टारगेट
पुलिस के मुताबिक चायनीज लोन एप के माध्यम से कर्जा लेने वालों को ये टारगेट करते थे. साथ ही उनसे ये आरोपी फोन कर लोन जल्दी चुकाने के लिए कहते थे. इसके अलावा लोगों के वॉट्सएप पर गंदे वीडियो भेजकर उन्हें एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसा ऐंठ लेते थे. छोटी-छोटी रकम होने के कारण लोग शिकायत भी नहीं करते थे, जिससे यह बार-बार बच जा रहे थे
नौकरी दिलाने का देते थे झांसा
इतना ही नहीं तीनों आरोपी एयरपोर्ट समेत जगहों पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से 30 हजार रुपए मांगते थे. बेरोजगारी का फायदा उठाकर ये उनसे हजारों रुपए ठग लेते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले दो सालों से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।वहीं आरोपितों की पहचान राजीव पाल जिला कासगंज, मनीष कुमार, बिहार, सूरज श्रीवास्तव, लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है. इस केस की जानकारी देकर डीसीपी ने बताया है कि इनके पास से दो लैपटॉप, आठ मोबाइल और दो ईयरफोन समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। शातिरों से पूछताछ कर और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni)
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से नोएडा प्राधिकरण की सीईओ को नहीं मिली राहत, जल्द सुनवाई वाली याचिका की खारिज