नोएडा: सेक्टर-2 के नाले में युवक का शिव मिलने से अफरा-तफरी मच गई. आंशका जताई जा रही है किसी ने हत्या कर युवक का शव नाले में फेंक दिया है। फायर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर यह घटना घटी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकालकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा
दो दिनों से नाले में पड़ा था शव
दरअसल, पुलिस फेज-1 को जानकारी मिली कि नाले में एक शव पड़ा है जिसे देखने के लिए आसपास काफी भीड़ जुटी हुई है. फिर मामले की सूचना पर पुलिसकर्मियों के साथ डीएसपी मौके पर पहुंचे. शव को नाले में बाहर निकलवाया गया और आसपास के लोगों से शिनाख्त के प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली
हत्या की आशंका
पुलिस इस केस में हत्या की आशंका जता रही है. हालांकि अभी पोस्टमार्टम होने के लिए शव को भेज दिया गया है, जिसके बाद ही सारी तस्वीर साफ हो पाएगी. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. ये शख्स नशे का आदी था. इसके शरीर में चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है।
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )
ये भी पढ़ें- Cheetah Project: भारत में बढ़ा चीतों का कुनबा, कूनो नेशनल पार्क में हुआ 12 नए चीतों का हुआ प्रवेश