comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाDelhi Ashram Flyover: नोएडा वालों के लिए खुशखबरी! आश्रम फ्लाईओवर शुरू, जानें क्या होंगे फायदे

Delhi Ashram Flyover: नोएडा वालों के लिए खुशखबरी! आश्रम फ्लाईओवर शुरू, जानें क्या होंगे फायदे

Published Date:

Delhi Ashram Flyover: दिल्ली और नोएडा के बीच रोजाना अप डाउन करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. होली से पहले आज यानी सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनसीआर के लोगों को आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन कर एक बड़ा गिफ्ट दिया है, जिससे अब घंटों का सफर मिनटों में तय होगा.

आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के जरिए तीन बड़े चौराहों- महारानी बाग चौराहा, रिंग रोड-डीएनडी जंक्शन और सराय काले खां की तरफ वाला रिंग रोड लूप को जोड़ा गया है. बता दें कि नए 1,435 मीटर लंबे आश्रम फ्लाईओवर का निर्माण जून 2022 में शुरू हुआ था. निर्माण की पूरी लागत 128.25 करोड़ रुपये है.

नोएडा से दिल्‍ली तक बचेंगे 25 मिनट (Delhi Ashram Flyover)

अभी नोएडा (Noida) गाजियाबाद वालों को साउथ एक्‍स जाने में डीएनडी लूप से आश्रम चौराहे तक रेंगते हुए गाड़ी चलानी पड़ती है. महज 15 से 20 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने में करीब 1 घंटे का समय लग जाता है. लेकिन, आज से फ्लाईओवर पर यातायात शुरू होने के बाद यात्रियों के नोएडा से दिल्‍ली जाने में 25 मिनट का समय बचेगा.

अगर आप आश्रम फ्लाईओवर से नोएडा के लिए आना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फ्लाईओवर पर चढ़ने के बाद कहीं भी रुकना या मुड़ना नहीं है. आप सीधे चलते चले जाएंगे तो नोएडा ही आकर निकलेंगे.

पब्लिक को मिलेगी जाम को राहत

छह लेन का आश्रम फ्लाईओवर एक्‍सटेंशन खुलने से दिल्‍ली-एनसीआर की पब्लिक को बड़ी राहत मिलेगी. दिल्‍ली और नोएडा आने-जाने में लगने वाला वक्‍त खासा कम होगा. अब लोगों को आश्रम चौक और DND के बीच की तीन ट्रैफिक लाइट्स से नहीं गुजरना पड़ेगा. अभी नोएडा और गाजियाबाद से आने वालों को साउथ दिल्‍ली जाने के लिए DND लूप से लेकर आश्रम चौक तक तगड़े जाम से जूझना पड़ता है.

बता दें कि आश्रम फ्लाईओवर (Delhi Ashram Flyover) को 2 जनवरी को बंद किया गया था. बंद रहने के दौरान ट्रैफिक मैनेज करने के लिए प्लान बना था लेकिन आश्रम चौक के आसपास वाले इलाकों में लगातार जाम रहा. उम्मीद है कि अब आज से लोगों को राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Noida Breaking: किराए पर मकान लेकर धड़ल्ले से चल रहा था देह व्यापार, 7 लोग गिरफ्तार

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...