Noida News: जनता की आंखों में धूल झोंक रहे किराना स्टोर के दो लोगों को सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी एक नामी कंपनी का रैपर लगाकर नकली नमक बाजार में बेच रहे थे. आरोपितों के कब्जे से 1575 किलो नकली नमक बरामद हुआ है. आरोपितों ने बताया कि पैसों के लालच में वह इस काम को अंजाम दे रहे थे. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, एक नामी कंपनी के फील्ड ऑफिसर मनीष और फील्ड मैनेजर चंद्रशेखर ने सेक्टर-63 थाने में शिकायत दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने बहलोलपुर स्थित एक कंपनी में जांच की जिसमें पता चला कि नामी कंपनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचा जा रहा है. फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया.
अधिक लाभ के चक्कर में बेच रहे थे नकली नमक
साथ ही पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हम लोग नकली नमक खरीदकर और उसमें रेपर लगाकर नामी कंपनी के रेट में बिक्री कर रहे थे जिससे हमें अधिक लाभ होता था. वहीं आरोपितों की पहचान इकरार अंसारी और शाहदाब चोटपुर कॉलोनी, बहलोलपुर के रूप में हुई है.
वहीं इस थाना प्रभारी ने जानकारी देकर बताया है कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि वह कितने लंबे समय से यह काम कर रहे थे. साथ ही अब तक कितने रुपया इस काम से कमा चुके हैं. इसकी भी जानकारी ली जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: लड़के वालों ने दुल्हन के अरमानों पर फेरा पानी, मांग पूरी न होने पर बारात लाने से किया इंकार