Cyber Fraud: आ गया फ्रॉड करने का नया तरीका! पैदल जा रहे और कॉल करने के लिए कोई मांगे फोन तो तुरंत ऐसे बचें

 
Cyber Fraud: आ गया फ्रॉड करने का नया तरीका! पैदल जा रहे और कॉल करने के लिए कोई मांगे फोन तो तुरंत ऐसे बचें

नोएडा: स्मार्टफोन पर लिंक भेजकर किसी के खाते से ठगी करना या फोन कर के अपने झांसे में लेकर रुपया ऐंठ लेना तो आमबात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब फ्रॉड करने का एक नया तरीका सामने आया है जिससे आपके फोन से ही सारा डाटा ट्रांसफर हो जाता है. इतना ही नहीं आपके खाते से पैसे भी उड़ सकते हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है फ्रॉड करने का तरीका…

ये है Cyber Fraud करने का तरीका

जैसे आप किसी बाजार या सड़क के तिराहे और चौराहे पर पैदल जा रहे होंगे तभी आपसे कोई अंजान शख्स टकराएगा. वह कहेगा कि उसका फोन कहीं गिर गया है इसलिए आप अपने फोन से एक काल करने के लिए दे दीजिए. इस पर लोग मदद के नाम पर अपना स्मार्टफोन दे देते हैं. इससे वो फ्रॉड शख्स आपके फोन में एक नंबर डायल करेगा जिससे आपके फोन का सारा डाटा उसके पास पहुंच जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

फिर वह शख्स आपसे यह भी कह सकता है कि अभी घंटी नहीं जा रही है दोबारा मिल रहे हैं. इससे दोबारा में वह आपके फोन में आया हुआ ओटीपी शेयर कर लेगा, इससे आपके खाते से तुरंत पैसे उड़ जाएंगे जिसका आपके पास मैसेज भी देर में आएगा तब तक वह अंजान शख्स वहां से फरार हो चुका होगा.

साइबर क्राइम की थाना प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने कहा है कि ऐसे लोगों से बचकर रहें. मदद का भाव दिखाकर लोग आसानी से किसी भी अंजान शख्स को अपना मोबाइल फोन न दें और न ही किसी को फोन कराएं. उन्होंने बताया कि अभी ऐसे किसी मामले की कोई शिकायत नहीं आई है.

ये रखें सावधानियां

  1. राहचलते किसी भी अंजान शख्स को अपना फोन न दें.
  2. अगर कोई नंबर डायल करवाना चाहे तो खुद नंबर मिलाएं फोन उसके हाथ में न थमाएं.
  3. जरा सी भी गड़बड़ लगने पर निकट थाने या चौकी में संपर्क करें.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: नामी कंपनी का रैपर लगाकर किराना स्टोर पर बेच रहे थे नकली नमक, दो गिरफ्तार

Tags

Share this story