comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाDM Suhas LY: दिव्यांग होने के बावजूद सुहास एलवाई ने स्पेन में जीता ब्रॉन्ज मेडल, जानिए कैसे चढ़ा बैडमिंटन खेलने का शौक

DM Suhas LY: दिव्यांग होने के बावजूद सुहास एलवाई ने स्पेन में जीता ब्रॉन्ज मेडल, जानिए कैसे चढ़ा बैडमिंटन खेलने का शौक

Published Date:

गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहाग एलवाई (DM Suhas LY) ने दिव्यांग (पैर में दिक्कत) होने के बावजूद देश का नाम स्पेन में रोशन कर दिया है, इससे अब उनके नाम खेल में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. स्पेनिश पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में सुहास में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, जबकि इससे पहले साल 2021 में तोक्यो पैरालंपिक ( Tokyo Paralympic 2021) में वह रजत पदक जीतकर दुनियाभर में छा गए थे.

दरअसल, 18 फरवरी को सुहास स्पेन में बैडमिंटन चैंपियनशिप ( Para Badminton Championship) खेलने के लिए गए थे, इस खेल के क्वार्टर फाइनल में सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को हराकर सेमीफाइनल में आए थे. फिर भारत के ही सुकांत कदम ने खेल में सुहास एलवाई को 14-21, 21-13, 21-19 से हरा दिया था. तीन सेट में दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई थी मगर आखिर में वह मैच हार गए थे.

DM Suhas LY की खेल में है बहुत दिलचस्पी

कर्नाटक के रहने वाले सुहास बचपन से ही खेल के प्रेमी रहे हैं. छोटे पर उन्हें क्रिकेट बहुत पसंद था. फिर डीएम बनने के बाद आजमगढ़ में जब वह एक बेडमिंटन प्रोग्राम का उद्घाटन करने के लिए गए थे तभी उन्हें इस खेल से इतना लगाव हो गया कि वह उनकी आदत बन गया.

इस दौरान ही उन्होंने आयोजनकर्ताओं से खेल में हिस्सा लेने की अपील की और वह मैदान में खेलने के लिए उतर गए, जिसमें उन्होंने कई खिलाड़ियों को हराकर धूल चटा दी. इससे वह सुर्खियों में आ गए थे. साथ ही सुहास ने बेडमिंटन के टूर्नामेंट भी खेलने शुरू कर दिए थे.

2007 में पास की UPSC की परीक्षा

साल 2005 में डीएम सुहास एलवाई के पिता का निधन हो गया था जिसके कारण वह बुरी तरह से टूट गए थे. फिर साल 2007 में उन्होंने कड़ी मेहनत कर के यूपीएससी की परीक्षा पास की औऱ वह डीएम बने. पहले पोस्टिंग उनकी आगरा में हुई थी. इसके बाद वह जौनपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, हाथरस, महारजगढ़, इलाहबाद में डीएम रहे. अब वर्तमान में वह गौतमबुद्धनगर के डीएम हैं.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...

Noida: पूर्व IAS अधिकारी के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा! 15 लाख की ज्वेलरी संग नौकर गिरफ्तार

Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में...