Greater Noida: ग्रेनो प्राधिकरण के 38 आवासीय भूखंडों का हुआ ई-ऑक्शन, लगी जमकर बोली

 
Greater Noida: ग्रेनो प्राधिकरण के 38 आवासीय भूखंडों का हुआ ई-ऑक्शन, लगी जमकर बोली

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज यानी सोमवार को दूसरे दिन अपने 38 आवासीय भूखंडों को ई-ऑक्शन के लिए मैदान में उतारा जिन पर लोगों ने जमकर बोली लगाई. बोली इतनी ज्यादा लगी हैं कि इन भूखंडों की कीमत से दो गुने दाम प्राधिकरण को मिलेंगे.

दरअसल, संपत्ति विभाग ने 20 जनवरी को 166 आवासीय भूखंडों की योजना लांच की थी जिसमें 162 वर्ग मीटर से लेकर 738 वर्ग मीटर एरिया तक के भूखंड शामिल हैं. ये भूखंड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2, सेक्टर चाई थ्री, फाई थ्री, डेल्टा टू, डेल्टा थ्री, सिग्मा 2, सिग्मा वन में स्थित हैं.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने आज बताया कि ये सभी 220 वर्ग मीटर के भूखंड हैं. सेक्टर दो स्थित 220 वर्ग मीटर का एक भूखंड निर्धारित रिजर्व प्राइस से लगभग 142 फीसदी अधिक दर पर बिका है. इस भूखंड का रिजर्व प्राइस 87.12 लाख रुपए तय की गई थी, लेकिन यह भूखंड 2,11,20,000 रुपए में बिका है

WhatsApp Group Join Now

फिर उन्होंने आगे बताया कि इन सभी 38 भूखंडों की बिक्री से रिजर्व प्राइस के हिसाब से 30.65 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान था, लेकिन ये सभी भूखंड रिजर्व प्राइस से अधिक कीमत पर बिके, जिसके चलते अब प्राधिकरण को 90 दिनों में 89.85 करोड़ रुपए की प्राप्ति होगी. आवंटन की प्रक्रिया पूरी होते ही पजेशन दे दिया जाएगा.

प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा न सिर्फ औद्योगिक व वाणिज्यक निवेश का हब है. लोग यहां अपना रिहायशी बनाने को आतुर हैं. इसीलिए आवासीय भूखंडों की बढ़-चढ़कर बोली लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Greater Noida- फैक्ट्री में लेबर को बंधक बनाकर उठा ले गए थे कैंटर, पुलिस ने दो घंटे में माल के साथ दो को दबोचा

Tags

Share this story