Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास रोडवेज की बस और मर्सिडीज कार की जबरदस्त टक्कर हुई है, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए हैं. इस हादसे में 15 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है.
दरअसल, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत जीरो पॉइंट के निकट हिंडन पुल पर बीटा 2 निवासी राघव गुप्ता मर्सिडीज कार चला रहे थे तभी उन्होंने एक वाहन को ओवरटेक किया जिसके कारण रोडवेज बस से उनकी कार की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें कार बस में नीचे फंस गई.
वहीं इस हादसे में राघव गुप्ता और बस की सवारियां घायल हुई हैं. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा गया है. बस व कार को मौके से हटवा दिया गया है. कोई जनहानि नहीं है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि रोडवेज बस रेलिंग के ऊपर चढ़ गई है जबकि कार रेलिंग को तोड़ते हुए पास में उल्टी पड़ी है.
वहीं पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि कुछ लोग घायल हुए हैं इनको तत्काल उपचार हेतु हॉस्पिटल रवाना कर दिया गया है एसीपी ट्रैफिक टी आई और थाने का फोर्स और संबंधित एसीपी मौके पर मौजूद है यातायात सामान्य किया जा रहा है.