Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की जेपी अमन सोसायटी के पीछे पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को कार में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. संदिग्ध हालात में मिले इस शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं युवक के परिजन उसकी हत्या की आशंका जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
दरअसल, थाना नॉलेज पार्क के पास आज यानि बुधवार को रात करीब तीन बजे पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी जेपी अमन सोसायटी के पीछे बीच सड़क पर उन्हें संदिग्ध हालात में कार खड़ी दिखी जिसमें 25 साल के सचिन, ग्राम कोंडली नाम के युवक का शव पड़ा था. दुर्घटनाग्रस्त थी मृतक की कार पुलिस के मुताबिक यह कार दुर्घटनाग्रस्त थी. फिर आनन-फानन में पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सचिन के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है, हालांकि मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा
दुर्घटनागस्त थी मृतक की कार
पुलिस के मुताबिक यह कार दुर्घटनाग्रस्त थी. फिर आनन-फानन में पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सचिन के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है, हालांकि मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.
वहीं इस केस में थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )
ये भी पढ़ें- Noida Breaking: पत्नी ने शराब पीने से किया मना तो 20 मंजिल से कूद गया कारोबारी पति, की आत्महत्या