comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाGreater Noida: रेलवे के सॉफ्टवेयर को हैक कर बेच डाले 40 लाख के टिकट, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Greater Noida: रेलवे के सॉफ्टवेयर को हैक कर बेच डाले 40 लाख के टिकट, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Published Date:

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी की रेलवे पुलिस ने आज यानि मंगलवार को एक ऐसे मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है जो कि रेलवे के सॉफ्टवेयर को हैक कर दिल्ली एनसीआर में टिकट की कालाबाजारी कर रहा था. इस काम से शातिर अब तक रेलवे को 40 लाख का चूना लगा चुका है. वहीं पुलिस ने इस मास्टरमाइंड के अन्य लोगों को तलाश रही है.

दरअसल, रेलवे सीएसटीएम मुंबई और मण्डल मुख्यालय प्रयागराज से संदिग्ध ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली थी जिसकी जांच स्पेशल ऐप के जरिए की गई. इससे मास्टरमाइंड के बारे में जानकारी हुई तो रेलवे पुलिस ने इस आरोपी को मौके से धर दबोचा.

कैसे बेच रहा था टिकट

पुलिस ने बताया कि आरोपी साफ्टवेयर को हैक कर रेलवे के ई-टिकटों का अवैध कारोबार कर मोटी कमाई कर रहा था. इतना ही नहीं यह आरोपी एक ई-टिकट बनाकर टिकट की कीमत से 800 से 2000 रुपए तक अधिक लोगों से पैदा कर लेता था. पिछले छह सालों से यह टिकट की कालाबाजारी कर यह आरोपी रेलवे के 40 लाख रुपए डकार चुका है.

वहीं इस संबंध में दादरी आरपीएफ थाना प्रभारी एस के वर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान शशि भूषण कुमार निवासी सेक्टर 62, नोएडा के रूप में हुई है. अवैध कारोबार में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं. यह एनसीआर रीजन नोएडा का मास्टरमाइंड है इसके गिरोह के अन्य नेटवर्क की तलाश की जा रही है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: Greater Noida- 400 करोड़ की लागत से तैयार होगी नोएडा से बोड़ाकी तक की मेट्रो लाइन, प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Motorola Edge 30: 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

Motorola Edge 30: मोटोरोला अपने स्मार्टफोन में बढ़िया डिस्काउंट...

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...