Greater Noida: रेलवे के सॉफ्टवेयर को हैक कर बेच डाले 40 लाख के टिकट, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

 
Greater Noida: रेलवे के सॉफ्टवेयर को हैक कर बेच डाले 40 लाख के टिकट, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी की रेलवे पुलिस ने आज यानि मंगलवार को एक ऐसे मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है जो कि रेलवे के सॉफ्टवेयर को हैक कर दिल्ली एनसीआर में टिकट की कालाबाजारी कर रहा था. इस काम से शातिर अब तक रेलवे को 40 लाख का चूना लगा चुका है. वहीं पुलिस ने इस मास्टरमाइंड के अन्य लोगों को तलाश रही है.

दरअसल, रेलवे सीएसटीएम मुंबई और मण्डल मुख्यालय प्रयागराज से संदिग्ध ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली थी जिसकी जांच स्पेशल ऐप के जरिए की गई. इससे मास्टरमाइंड के बारे में जानकारी हुई तो रेलवे पुलिस ने इस आरोपी को मौके से धर दबोचा.

कैसे बेच रहा था टिकट

पुलिस ने बताया कि आरोपी साफ्टवेयर को हैक कर रेलवे के ई-टिकटों का अवैध कारोबार कर मोटी कमाई कर रहा था. इतना ही नहीं यह आरोपी एक ई-टिकट बनाकर टिकट की कीमत से 800 से 2000 रुपए तक अधिक लोगों से पैदा कर लेता था. पिछले छह सालों से यह टिकट की कालाबाजारी कर यह आरोपी रेलवे के 40 लाख रुपए डकार चुका है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं इस संबंध में दादरी आरपीएफ थाना प्रभारी एस के वर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान शशि भूषण कुमार निवासी सेक्टर 62, नोएडा के रूप में हुई है. अवैध कारोबार में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं. यह एनसीआर रीजन नोएडा का मास्टरमाइंड है इसके गिरोह के अन्य नेटवर्क की तलाश की जा रही है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: Greater Noida- 400 करोड़ की लागत से तैयार होगी नोएडा से बोड़ाकी तक की मेट्रो लाइन, प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

Tags

Share this story