{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

 

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के दौरान आज यानी मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. हाइड्रा मशीन पर चढ़कर एक कर्मचारी लाइन ठीक कर रहा था तभी उस पर हाईटेंशन का तार टूटकर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

दरअसल, डेरी स्कैनर के रहने वाले 28 वर्षीय रोहित थाना बादलपुर जो कैलाशपुर रेलवे क्रॉसिंग स्थित हाइड्रा मशीन पर खड़े होकर लाइन ठीक कर रहे थे तभी अचानक से हाईटेंशन लाइन का टूटकर हाइड्रा मशीन पर गिर गया, जिससे उसमें करंट आ गया.

करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Aryan Singh)

इसे भी पढ़े: Greater Noida: एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में मौजूद थे दो मंत्री तभी गुल हो गई बत्ती! वीडियो वायरल