Greater Noida: ग्रेनो डीसीपी ने जारचा थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

 
Greater Noida: ग्रेनो डीसीपी ने जारचा थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Greater Noida: गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने आज यानी सोमवार को थाना जारचा का वार्षिक निरीक्षण किया. साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

दरअसल, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने पहले थाना जारचा का वार्षिक निरीक्षण किया. फिर उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर संबंधित को अभिलेखों को पूर्ण, स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए निर्देशित किया.

निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को प्राप्त सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रजिस्टर में अंकित करने व पुलिस अधिकारीगण को तुरंत अवगत कराने तथा त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए कहा.

इसके अलावा उन्होंने साइबर हेल्प डेस्क के कार्यों का भी फीडबैक लिया वा साइबर फ्रॉड का शिकार हुए सभी व्यक्तियों की तत्काल सहायता करने के निर्देश दिए.

WhatsApp Group Join Now

साथ ही थाना पर लावारिस पड़े माल का समय से निस्तारण करने, लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण करने एवं थाने पर आने वाले सभी लोगों से मृद व्यवहार करने, थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ नियमित रूप से गोष्ठी करने के निर्देश दिए.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Tags

Share this story