{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Greater Noida: किसी को शक न हो इसलिए Volvo Bus से बिहार ले जाते थे शराब, 15 लाख की दारू संग तीन गिरफ्तार

 

ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने मिलकर आज यानि शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. वोल्वो बस में भरकर शराब बिहार ले जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा है. इनके पास से 20 पेटी बोतल (750ML), 23 पेटी बोतल (750ML), 78 पेटी पौवा (180 ML), 59 पेटी अद्धा (375 ML) शराब बरामद हुई है जिसकी कीमत 15 लाख रुपए है. साथ ही बस को भी जब्त कर लिया गया है.

वहीं ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया है कि सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स टीम व थाना दादरी पुलिस ने मिलकर दादरी बील कट से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर शराब को बस मे स्लीपर सीट के नीचे बने बोक्सों में छिपाकर बिहार ले जा रहे थे.

पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि हम यह शराब हरियाणा से खरीदकर लाए थे और बिहार ले जा रहे थे. बिहार में शराब बंदा होने की बजह से ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे. किसी को शक न हो इसलिए हम स्लीपर बस में अम्बाला से बिहार के लिए लंबी दूरी की सवारियों को बैठाकर बिहार जाते थे.

आरोपितों की पहचान हापुड़ निवासी मौहम्मद शाकिब और अब्दुला, मेरठ निवासी सलीम के रूप में हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि पूछताछ कर इनके अन्य साथियों को भी तलाश रही है, जो कि अवैध तरीके से शराब बेचने में इनकी मदद करते थे. कार्रवाई कर अब इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)

ये भी पढ़ें: Noida: ठिकाने बदल-बदलकर नौकरी के नाम पर कर रहे थे ठगी, करोड़ों रुपया डकारने वाले चार गिरफ्तार