Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ युवकों में मारपीट हो रही है और इस दौरान इन युवकों में जमकर लात और घूंसे चल रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.
दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें 6 युवक आपस में लड़ रहे हैं. युवकों की मारपीट दादरी सूरजपुर रोड पर हो रही है. इस दौरान वहां पर खड़ी हुई भीड़ तमाशबीन बनी हुई है और इन लोगों के बीच जमकर लात और घूंसे चल रहे हैं वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को दो युवकों के द्वारा जमकर पीटा जा रहा है.
क्या है मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज विजय मेडिकल के सामने कस्बा सुरजपुर में राह चलते मोटरसाइकिल चालकों में कहासुनी व हाथापाई हुई थी. जिसके बाद बाइक सवार वहां से चले गए.आसपास उपस्थित लोगों व दुकानदारों से पूछताछ कर पहचान का प्रयास किया गया तो कोई पहचान नहीं हो सकी. दोनों पक्षों की पहचान के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं.हालांकि पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन युवकों की तलाश कर रही है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़े: Greater Noida Breaking: यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो कारों में हुई जबरदस्त टक्कर, आठ लोग घायल