Noida News: मोटोजीपी रेस और इंटरनेशनल ट्रेड शो की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे 4500 पुलिसकर्मी

 
Greater Noida Moto Gp International Bike Race

Noida News:  ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो बड़े आयोजन 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर के बीच में होने वाले हैं, जिसको लेकर भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचने वाले हैं, दोनों आयोजन को सफल बनाने और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 4500 पुलिसकर्मी यहां तैनात किए जाएंगे, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।आपको बता दे कि दनकौर इलाके में बने विश्व स्तरीय बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक पर होने वाले मोटोजीपी रेस में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है इसके साथ ही विदेश से भी बड़ी संख्या में लोग मोटोजीपी रेस को देखने के लिए पहुंचेंगे। जिले में ट्रैफिक को सामान्य रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक विभाग ने रूट डायवर्ट करने का प्लान बनाया है, साथ ही अलावा जिले में 21 और 24 सितंबर 2023 तक स्कूल बंद करने का भी निर्णय लिया गया है। 

 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर होगो शो

वही 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पोमार्ट सेंटर में यूपी सरकार का पहला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शो भी आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए बड़ी संख्या में दर्शक यहां पहुंचने वाले हैं, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण आयोजन है,जिसके लिए तमाम वीवीआईपी और राजनीतिक हस्तियों के अलावा दर्शक भी यहां पर पहुंचने वाले हैं। वहीं मोटो जीपी रेस और ट्रेड शो की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4500 पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा है। इनमें से 2100 से अधिक पुलिसकर्मी दूसरे जिले से बुलाए जाएंगे। दोनों आयोजन के दौरान पैरामिलिट्री की पांच और पीएसी की 7 कंपनियां तैनात रहेंगी। इसके अलावा स्थानीय पुलिस और अधिकारी भी चप्पे चप्पे पर सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। 

WhatsApp Group Join Now

सीएम आ सकते है जायजा लेने 

 ट्रेड शो की तैयारी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक दिन पहले ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्स्पोमार्ट सेंटर में देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 21 सितंबर को शाम 4 बजे विधिवत रूप से इसका उद्घाटन करने पहुंच रही है।इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि आवश्यकता के हिसाब से फोर्स को दोनों आयोजन स्थलों में तैनात किया जाएगा। दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा प्रबंध किया जा रहा है। इसमें लगभग 4500 पुलिस के जवान और अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे।जल्द ही पीएससी, पैरामिलिट्री और गैर जनपद से बुलाई गई पुलिस जिले में पहुंच जाएगी। गैर जनपद से बुलाई गई पुलिस की अगर बात की जाए तो इसमें 145 निरीक्षक, 500 उप निरीक्षक, 58 महिला उप निरीक्षक, 1203 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और 200 महिला कांस्टेबल को तैनात किया जाएगा।

Tags

Share this story