Greater Noida: हार्ट की बीमारी तंत्र-मंत्र से ठीक करने का झांसा देकर 2.75 करोड़ ठगे, दो गिरफ्तार

 
Greater Noida: हार्ट की बीमारी तंत्र-मंत्र से ठीक करने का झांसा देकर 2.75 करोड़ ठगे, दो गिरफ्तार

ठगी करने वाले लोगों की गाढ़ी कमाई ऐंठने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. वहीं आज यानि ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस ने दो ऐसे शातिरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने होर्ट की बीमारी ठीक करने के लिए तंत्र-मंत्र का झांसा देकर 2.75 करोड़ रूपए ठग लिए. पीड़ित के शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस आरोपितों को धर दबोचा है, जो कि पिछले एक महिना से फरार चल रहे थे. बता दें कि आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला है कि यह आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के एनआरआई सिटी निकट परीचौक पर किराए के मकान में रहने वाली पीड़िता ने 07 अप्रैल को थाने में शिकायत कराई थी जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति हार्ट की बीमारी से जूझ रहे हैं तभी दो लोगों से मिली जिन्होंने उनसे कहा कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए इस बीमारी को ठीक कर देंगे. इस तरह जाल में फंसाकर इन लोगों से 2.75 करोड रुपए ठग लिए. पीड़िता ने गिरोह सरगना मौहम्मद फैजान, उसकी पत्नी जोहा हिमायूं, विशाल, हिमांशु भाटी, मोनी उर्फ मोना, वीरेन्द्र प्रसाद जोशी तथा जयपाल, संजय शर्मा के खिलाफ केस कराया था. इस शिकायत का संज्ञान लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

सरगना और उसकी पत्नी गिरफ्तार

तभी आज पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए सूचना मिली जिसके आधार पर अल्फा-1 मैट्रो स्टेशन के निकास गेट थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरोह के सरगना गुरू मौहम्मद फैजान व उसकी पत्नी जोहा हिमायूं, मोनी उर्फ मोना व विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक लैपटॉप, दो चैक बुक, दो चैक हस्ताक्षरित ढाई-ढाई लाख रुपए के व मनोरंजन बैंक के 1,400 रुपए के 1,139 नोट व 400 रुपए के 227 नोट एवं 04 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. बता दें कि वीरेन्द्र प्रसाद जोशी व जयपाल मुकदमा में फरार चल रहे थे.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़! नौकरी के नाम पर 200 लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले चार गिरफ्तार

Tags

Share this story