ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को दबोचा है. ये चोर खाली पड़ी दुकानों और घरों की छत काटकर उसमें चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 55,000 रुपए, लोहे की रॉड और एक ऑटो बरामद हुआ है. वहीं पुलिस चोरों के तीसरे साथी को पकड़ने की तलाश में जुटी है.
दरअसल, बिसरख पुलिस चिपियाना अण्डरपास के पास चेकिंग कर रही थी इस दौरान ही एक ऑटो वाले को रोका गया लेकिन यह भागने लगे तो फिर इनसे कड़ी पूछताछ की जिसमें इन्होंने चोरी करना कबूल किया. तभी दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया.
घर और दुकानों की छत काटकर करते थे चोरी
चोरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि 07.02.2023 को मोहन मोटर्स, गौर सिटी-2 मे चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा अपने फरार साथी सोनू की मदद से 17.02.2023 को लाल कुआं के पास रावत मेडिकल स्टोर की छत को तोड़कर चोरी की थी. साथ ही एनसीआर क्षेत्र में भी अन्य घटनाओं को अंजाम देना चोरों ने कबूल किया है. उनकी पहचान गौरव, गौतमबुद्धनगर और फिरोज थाना मसूरी, गाजियाबाद के रूप में हुई है.
साथ ही इन चोरों ने यह भी बताया कि ये उन मकान व दुकानों को अपना निशाना बनाते थे जो कि लंबे समय से खाली पड़े थे. वहीं बिसरख थाने के पुलिस प्रभारी ने जानकारी देकर बताया है कि अब इनके तीसरे साथ राजू की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नामी कंपनी का रैपर लगाकर किराना स्टोर पर बेच रहे थे नकली नमक, दो गिरफ्तार