यमुना प्राधिकरण ने साल 2023-24 का बजट किया प्रस्तावित, बढ़ीं जमीन की कीमतें! देखिए नई रेट लिस्ट

 
यमुना प्राधिकरण ने साल 2023-24 का बजट किया प्रस्तावित, बढ़ीं जमीन की कीमतें! देखिए नई रेट लिस्ट

Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण ने आज यानि सोमवार को 76वीं बोर्ड बैठक में साल 2023-24 का बजट प्रस्तावित किया, जिसमें 5,56,960.84 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं. नए भूखंड आवंटन और नीलामी की दरों में बढ़ोतरी दी गई है. बताया गया है कि इस साल के बजट में साल 2022-23 से 23 प्रतिशत अधिक तक का इजाफा किया गया है.  

वहीं इस बार बजट में जेवर एयरपोर्ट के लिए 80,500 लाख और मल्टी मोडल कनिक्टिविटी के लिए 50,000 का बजट प्रस्तावित किया गया है. इसके अलावा निर्माण और विकास कार्य के लिए 1,39,558.38 का बजट जारी किया गया है.

जमीन की कीमतों में हुआ इजाफा

इस दौरान यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह (Dr. Arunvir Singh IAS) ने बताया है कि ग्रुप हाउसिंग, इंडस्ट्रियल,  कॉरपोरेट ऑफिस, स्कूल, अस्पताल, मंदिर, विधवा आश्रम, वृद्ध आश्रम, मॉल और रेजिडेंटल जमीन की कीमतों में इजाफा किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

पांच प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

इस बार मेडिकल डिवाइस पार्क में पिछले साल के मुताबिक साल 2023-24 में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. यानि कि अब 4,000 वर्ग मीटर तक के भूखंड का आवंटन लेने वाली कंपनी को 7,010 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर के हिसाब से भुगतान करना होगा.

यमुना अथॉरिटी की नई भूखंड आवंटन और नीलामी की दरें

भूखंड का प्रकार          आवंटन और नीलामी की दर (वर्गमीटर)

1. आवासीय   24,600

2. वाणिज्य सेक्टर प्लान     49,200

3. वाणिज्यिक मास्टर प्लान  49,100 

4. ग्रुप हाउसिंग      30,750

संस्थागत      

5. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज,  मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, नर्सरी स्कूल, स्पोर्ट्स कॉलेज, स्पोर्ट्स अकैडमी 14,280

6. पावर स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, टेलिफोन एक्सचेंज    11,310

7. मिल्क बूथ 11,310

8. धार्मिक स्थल, अनाथालय, वृद्ध आश्रम, वृद्धाश्रम     9,670

9. अस्पताल   21,650

10. कॉरपोरेट ऑफिस 23,770

11. इंडस्ट्रियल 13,542

12. आईटी एंड आईटीईसी    16,300

ये भी पढ़ें: यूपी के डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, जनता के लिए जानना है बहुत जरूरी

Tags

Share this story