comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
Homeनोएडायमुना प्राधिकरण ने साल 2023-24 का बजट किया प्रस्तावित, बढ़ीं जमीन की कीमतें! देखिए नई रेट लिस्ट

यमुना प्राधिकरण ने साल 2023-24 का बजट किया प्रस्तावित, बढ़ीं जमीन की कीमतें! देखिए नई रेट लिस्ट

Published Date:

Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण ने आज यानि सोमवार को 76वीं बोर्ड बैठक में साल 2023-24 का बजट प्रस्तावित किया, जिसमें 5,56,960.84 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं. नए भूखंड आवंटन और नीलामी की दरों में बढ़ोतरी दी गई है. बताया गया है कि इस साल के बजट में साल 2022-23 से 23 प्रतिशत अधिक तक का इजाफा किया गया है.  

वहीं इस बार बजट में जेवर एयरपोर्ट के लिए 80,500 लाख और मल्टी मोडल कनिक्टिविटी के लिए 50,000 का बजट प्रस्तावित किया गया है. इसके अलावा निर्माण और विकास कार्य के लिए 1,39,558.38 का बजट जारी किया गया है.

जमीन की कीमतों में हुआ इजाफा

इस दौरान यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह (Dr. Arunvir Singh IAS) ने बताया है कि ग्रुप हाउसिंग, इंडस्ट्रियल,  कॉरपोरेट ऑफिस, स्कूल, अस्पताल, मंदिर, विधवा आश्रम, वृद्ध आश्रम, मॉल और रेजिडेंटल जमीन की कीमतों में इजाफा किया गया है.

पांच प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

इस बार मेडिकल डिवाइस पार्क में पिछले साल के मुताबिक साल 2023-24 में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. यानि कि अब 4,000 वर्ग मीटर तक के भूखंड का आवंटन लेने वाली कंपनी को 7,010 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर के हिसाब से भुगतान करना होगा.

यमुना अथॉरिटी की नई भूखंड आवंटन और नीलामी की दरें

भूखंड का प्रकार          आवंटन और नीलामी की दर (वर्गमीटर)

1. आवासीय   24,600

2. वाणिज्य सेक्टर प्लान     49,200

3. वाणिज्यिक मास्टर प्लान  49,100 

4. ग्रुप हाउसिंग      30,750

संस्थागत      

5. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज,  मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, नर्सरी स्कूल, स्पोर्ट्स कॉलेज, स्पोर्ट्स अकैडमी 14,280

6. पावर स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, टेलिफोन एक्सचेंज    11,310

7. मिल्क बूथ 11,310

8. धार्मिक स्थल, अनाथालय, वृद्ध आश्रम, वृद्धाश्रम     9,670

9. अस्पताल   21,650

10. कॉरपोरेट ऑफिस 23,770

11. इंडस्ट्रियल 13,542

12. आईटी एंड आईटीईसी    16,300

ये भी पढ़ें: यूपी के डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, जनता के लिए जानना है बहुत जरूरी

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के...

Haryanvi Dancer: सपना का डांस भूल Gori Nagori के हो जाएंगे फैन, स्टेज पर मटकाई मक्खन सी कमर

Haryanvi Dancer: हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)...

CRPF Recruitment 2023 के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई?

CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय...