{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Greater Noida: ओ तेरी! शाही पनीर की ग्रेबी में निकले चिकन के टुकड़े, फूड इंस्पेक्टर ने रेस्टोरेंट से लिए सैंपल

 

Greater Noida: अगर आप बाहर से ऑर्डर कर के खाना मंगाते हैं तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि ग्रेटर नोएडा की ओमेक्स पाम ग्रीन्स में रहने वाले एक शख्स ने सोसायटी के बाहर कॉम्पलेक्स में बने रेस्टोरेंट से दाल मखनी और शाही पनीर ऑर्डर किया, लेकिन जब उन्होंने देखा पनीर की सब्जी टेस्ट की तो वह हैरान रह गए क्योंकि उसकी ग्रेबी में चिकन के टुकड़े पड़े मिले.

जब इस बात की जानकरी सोसायटी वालों को मिली तो उन्होंने रेस्टोरेंट पर जाकर हंगामा किया. पीड़ित ने मामले की शिकायत फूड सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ) को दी है. फूड इंस्पेक्टर ने रेस्टोरेंट से पनीर के सैंपल ले लिए हैं, जिसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, नोएडा की ओमेक्स पाम ग्रीन्स सोसायटी में महेन्द्र चौहान अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं. 26 मार्च की रात 9.30 को उन्होंने अपनी सोसायटी के बाहर कॉम्पलेक्स स्थित सैफ एरीना रेस्टोरेंट पर फोन से दाल मखनी और शाही पनीर का ऑर्डर दिया था.

पीड़ित महेन्द्र ने बताया कि जब ऑर्डर उनके घर आया तो उन्होंने रिसीव किया. फिर बाउल में पनीर समझकर वह टेस्ट करने लगे, तभी उन्हें एकदम से झटका लगा. बाद में देखा तो पनीर क ग्रेबी में चिकन के टुकड़े पड़े हुए थे जिससे उनका मन घिना गया. पीड़ित ने बताया कि वह शाकाहारी हैं.

पीड़ित ने इस बात की शिकायत रेस्टोरेंट के मेनेजर मोहम्मद एहसान को भी दी थी. फिर सोसायटी के लोगों ने भी रेस्टोरेंट पर जाकर हंगामा किया. पीड़ित की मामले की शिकायत फूड इंस्पेक्टर राम नरेश को दी है, जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने रेस्टोरेंट से पनीर के सैंपल ले लिए हैं.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: Greater Noida- फैक्ट्री में लेबर को बंधक बनाकर उठा ले गए थे कैंटर, पुलिस ने दो घंटे में माल के साथ दो को दबोचा