Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी में कल जगन्नाथ यात्रा के दौरान हुई आतिशबाजी से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिसमें से सलमान नाम के व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.
दरअसल, थाना दादरी के कस्बा में जगन्नाथ शोभा यात्रा निकल रही थी. इस दौरान ही आतिशबाजी की जा रही थी. तभी एक पटाखा आगे आगे चल रहे ई रिक्शा जिसमें और आतिश बाजी का सामान रखा हुआ था, उसी पर जा गिरा जिससे सारी आतिशबाजी के समान में एक साथ आग लग गई और अचानक से हड़कंप मच गया.बता दें कि हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में दो व्यक्ति सलमान पुत्र पप्पू निवासी दादरी (आतिश बाजी करने वाला) व पप्पू पुत्र शीशपाल निवासी नरौली थाना जारचा (आतिश बाजी रखे ई रिक्शे का चालक) दोनो घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन कल देर रात उपचार के दौरान सलमान की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि रथ यात्रा निकालने की परमिशन ली गई थी. लेकिन आतिशबाजी की परमिशन नहीं ली गई थी. जिसके बाद अब पुलिस के आला अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच कर अन्य कार्यवाही की जा रही है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Noida Breaking- आईएएस मनीष वर्मा बने नोएडा के नए डीएम, जानें सुहास एलवाई क्या बनाए गए