Greater Noida: रात में दुकानों और कंपनियों का ताला काटकर चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, चाकू और हथौड़ा बरामद

 
Greater Noida: रात में दुकानों और कंपनियों का ताला काटकर चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, चाकू और हथौड़ा बरामद

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने आज यानि बुधवार को दुकानों व कंपनियों में चोरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लोहे का रोड, एक हथौड़ा, एक पत्ती आरी (लोहे की) समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, थाना फेस 1 पुलिस रात में गश्त कर रही थी तभी सेक्टर-8 स्थित ई ब्लाक में बंदी पड़ी कंपनी के पास यह शातिर चोरी करने की साजिश रच रहे थे. इस दौरान ही पुलिस ने इनसे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपितों ने बताया कि वह यहां चोरी करने के लिए आए थे. फिर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया.

WhatsApp Group Join Now

ताला काटकर देते थे चोरी को अंजाम

आरोपितों की पहचान प्रतापगढ़ निवासी विनीत यादव, बिहार निवासी अफसार अंसारी और अजय निवासी शाहजहांपुर के रूप में हुई है. सेक्टर 8 स्थित जेजे. कालोनी में यह किराए पर रहते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जो कि दिल्ली एनसीआर की दुकानों व कंपनी के ताला काटाकर व ग्रिल निकालकर सामान चोरी कर लेते थे.

इतना ही नहीं आरोपी रात के समय में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. किसी व्यक्ति के मिलने पर अपने साथ लिये चाकूओ से डरा धमकाकर सारा सामान चोरी कर लेते है. कल रात चोरी की प्लानिंग कर रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से एक रोड लोहा, एख हथौड़ा, एक पत्ती आरी (लोहे की) व तीन चाकू मिले हैं.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida: निकाय चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित, सभी बूथों पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी

Tags

Share this story