आज यमुना प्राधिकरण प्लॉट आवंटन योजना 2023 के बकायेदारों के लिए आखिरी दिन, नहीं तो निरस्त हो जाएगा आवंटित प्लॉट

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण ने आवासीय योजना आरपीएस 1,2,3,4 और 6 में प्लॉट आवंटित किए थे।प्राधिकरण की इस आवासीय योजनाओं में 232 आवंटी ऐसे थे जिन्होंने आवंटन की पूरी राशि का भुगतान नहीं किया था जिसकी वजह से उन पर आवंटन की राशि के साथ-साथ ब्याज भी लग गया था। प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बकाया और ब्याज की राशि के भुगतान के लिए 232 ऐसे आवंटियों आखिरी मौका देते हुए 17 अगस्त यानी आज के दिन तक का समय दिया था। ऐसे में अगर प्लॉट आवंटी आज भी बकाया और ब्याज को जमा नहीं करते हैं तो उनका आवंटित किया हुआ प्लॉट स्वत ही निरस्त हो जाएगा।
बकायेदारों के लिए ये योजना जारी रहेगी
प्राधिकरण आज के बाद फिर कोई दूसरा मौका नहीं देगा जबकि अन्य योजना के बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना जारी रहेगी।एक मुश्त सामाधान योजना के लिए आवंटियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह योजना केवल आवासीय श्रेणी के लिए हैं। गौरतलब है कि आवासीय योजना के तहत आवंटन किए गए प्लाट के मालिकों को प्राधिकरण ने हाल ही में बोर्ड की 77वीं बैठक में बड़ी राहत देते हुए एक महीने में भुगतान का समय दिया था जिसकी मियाद आज खत्म हो रही है।
प्लॉट स्वत ही निरस्त हो जाएगा
प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि अगर 17 अगस्त तक यह सभी 232 आवंटी अपने बकाया और ब्याज का भुगतान नहीं करते हैं तो यह प्लॉट स्वत ही निरस्त हो जाएगा और फिर प्राधिकरण अपनी अगली योजना में इन भूखंडों को वर्तमान दर पर फिर से आवंटन करेगा।साथ ही उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के अन्य बकायदारों के लिए एक मुक्त समाधान योजना जारी की है जिसके लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना में केवल आवासीय वर्ग के लोगों के लिए है।
(Reported by Akram Khan edited by Shrikant Soni)