Greater Noida: रणदीप भाटी गैंग का एक और सक्रिय सदस्य जोगेन्द्र गिरफ्तार, दर्ज हैं 32 मुकदमें

 
Greater Noida: रणदीप भाटी गैंग का एक और सक्रिय सदस्य जोगेन्द्र गिरफ्तार, दर्ज हैं 32 मुकदमें

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की थाना दादरी पुलिस ने रंगदारी मामले में आज रणदीप भाटी गैंग के एक और सक्रिय सदस्य जोगेन्द्र उर्फ जुगला को गिरफ्तार कर लिया है. इस पर 32 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस को इसके पास से कार, अवैध पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया है.

दरअसल, थाना दादरी में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करने वाले सतेन्द्र अधाना ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि 29 मार्च को शिव नाडर यूनिवर्सिटी में उनकी साइट पर काम करने के एवज में देवेंद्र नागर और जोगेंद्र ने 05 लाख रुपये की रंगदारी की मांगी थी. साथ ही जान से मारने की धमकी देकर आरोपितों ने सतेन्द्र अधाना से टोकन मनी के रूप में 50 हजार रुपये ले लिए थे. फिर बाद में उन्होंने सतेन्द्र से फोन करके 4.50 लाख रुपये मांगे लेकिन उन्होंने नहीं दिए.

WhatsApp Group Join Now

पुलिस को किया गया पुरस्कृत

5 लाख रुपए की रंगदारी मामले में कार्रवाई करते आज यानि रविवार को थाना दादरी पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य जोगेन्द्र उर्फ जुगला को चेकिंग के दौरान दादरी बायपास बीसहाड़ा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 10,000 रुपए के इनाम से पुरस्कृत किया है.

वहीं ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया है कि कल देवेंद्र नागर को गिरफ्तार किया गया था और आज उसके साथ जोगेन्द्र को पकड़ा गया है. जोगेन्द्र और रणदीप भाटी का मामले में क्या कनेक्शन है इस पर जांच चल रही है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Tags

Share this story