Greater Noida: आर्यन जन सेवा केंद्र में हुई लूट का 72 घंटे में खुलासा, चार लोग गिरफ्तार

 
Greater Noida: आर्यन जन सेवा केंद्र में हुई लूट का 72 घंटे में खुलासा, चार लोग गिरफ्तार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने आर्यन जन सेवा केंद्र में हुई लूट का आज 72 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूटे गए 17,350 रुपये, एक बाइक, तमंचा और चाकू मिला है.

दरअसल, पंचशील कालोनी चिपियाना बुजुर्ग स्थित एक अप्रैल को आर्यन जन सेवा केन्द्र में घुसकर बदमाशों ने दुकानदार से तमंचे के बल पर 30,000 रुपये लूट लिए थे. जिसका वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गया था. फिर इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी गई.

72 घंटे में हुआ लूट का पर्दाफाश

वहीं आज थाना बिसरख पुलिस ने 72 घंटे में लूट का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को पजी टी रोड (एन एच 91 ) से धर दबोचा है. आरोपितों की पहचान पप्पू कुमार और रोहित जिला बुलन्दशहर, आशीष जिला कासंगज और चांद के रूप में हुई है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया है कि हम चारो लोगो ने मिलकर लूट की थी और पैसे आपस में बांटकर मौके से फरार हो गए थे. इससे पहले दो अप्रैल को थाना बादलपुर क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग के प्रयास की घटना कारित करना भी स्वीकार किया है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: Greater Noida- हथियारों के बल पर बदमाशों ने जन सुविधा केंद्र में की लूटपाट, घटना CCTV में कैद

Tags

Share this story