Greater Noida: उमेश पाल हत्याकांड में गवाह और गनर की दिनदहाड़े गोली मारकर जान लेने के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता अतीक अहमद पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. वहीं आज एक तरफ जहां प्रयागराज में अतीक के करीबी जफर अहदम के मकान पर बुल्डोजर चल रहा है तो दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में अतीक अहमद का एक बना हुआ दो मंजिला मकान भी मिला है. फिलहाल इस घर पर ताला लगा हुआ है.
यूपी की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने अतीक अहमद के इस घर को खोज निकाला है जिसकी पुष्टि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने की है. पता चला है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से साल 1994 में अतीक अहमद को यह मकान अलॉट किया गया था, जो कि 90 वर्ग मीटर के भूखंड में बना हुआ है.

Greater Noida में बना है अतीक का मकान
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि अतीक जब कभी भी दिल्ली एनसीआर के किसी भी जिले में आता था तो वह सेक्टर-36 के इस मकान में ही रुकता था, क्योंकि साल 2005 में यहां पर अतीक का बेटा रहकर ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था. इस दौरान बेटे के साथ कुछ सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते थे, जो कि अभी फरार चल रहा है.
पिछले साल कुर्क हुई थीं दो जमीनें
आपको बता दें कि फिलहाल अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. योगी सरकार पहले पिछले साल 2022 में अतीक की आठ करोड़ रुपए की दो जमीनें कुर्क कर चुकी है, जो कि प्रयागराज में थी. इसके अलावा 76 करोड़ की तीन संपत्तियों को भी प्रशासन कुर्क कर चुका है क्योंकि अपराध कर के अर्जित की गई थी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़ें: Noida: होली के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ने सभी धर्म गुरुओं के साथ की बैठक, कहा-‘अफवाहों पर न दें ध्यान’