ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में नॉलेज पार्क से निम्स कॉलेज की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें एमबीबीएस की तीन छात्राओं और ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे. हादसे में एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक थाना दनकौर में 10 मार्च को कार से एमबीबीएस की छात्राए नॉलेज पार्क से निम्स कॉलेज की ओर जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए कार पलट गई.
हादसे में ड्राइवर सूरज कुमार सिंह, वेस्ट दिल्ली, 23 साल की छात्रा याशिका निवासी दिल्ली, तलबिया निवासी बिहार और तनिष्का निवासी हरियाणा सवार थे.
इसमें से दो छात्राओं याशिका व तलबिया को गंभीर चोट आई थी.घायल छात्रा तलबिया को इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
दूसरी छात्रा को उसके परिजन इलाज के लिए अपने साथ ले गए हैं. ड्राइवर व अन्य छात्रा को सामान्य चोटें है. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Aryan Singh)