Greater Noida: थाना बीटा-2 पुलिस ने ओमेक्स गोल चक्कर के पास से तीन शातिर लुटेऱों को गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे राह चलते लोगों को निशाना बनाकर उनके हाथ से फोन छीनकर फरार हो जाते थे. तीनों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं पुलिस अब इनसे पूछताछ कर जांच कर रही है.
दरअसल,19 फरवरी को बीटा-2 थाने में एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि शाम 8.00 बजे गामा-2, गेट नं0-1 के पास से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ लुटेरे आए और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. इस मामले की जांच कर पुलिस ने फोन को सर्विलांस पर लगा रखा था जिसके आधार पर सग्न चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान ही पुलिस ने ओमेक्स माल गोल चक्कर के पास से तीन लुटेरे अजय, उपदेश और आशीष को धर दबोच लिया. वहीं थाना प्रभारी ने इस मामले की जानकारी देकर बताया है कि इन तीनों से पूछताछ कर पता किया जा रहा है कि अब तक ये कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनका कोई अन्य साथी तो नहीं है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़ें: Noida: जेवर एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर हजारों को लगाया चूना, MBA कर खोली थी फर्जी कंपनी! दो गिरफ्तार