Greater Noida: थार सवार युवकों ने सिर्फ 35 रुपये के लिए मचाया हंगामा, टोलकर्मियों के साथ की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास स्थित टोल बूथ पर 35 रुपये के टोल टैक्स को लेकर हुए विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरुवार रात, करीब 11:30 बजे एक तेज रफ्तार थार कार टोल बूथ पर पहुंची। टोल टैक्स की मांग पर कार में सवार युवकों ने विवाद करते हुए टोलकर्मियों से मारपीट की और बूम बैरियर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना, टोलकर्मियों पर लात-घूंसे और डंडों से हमला
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टोल के लेन-देन को लेकर बहस के बाद युवकों ने गाड़ी से उतरकर दो टोलकर्मियों पर लात-घूंसे और डंडों से हमला किया। दोनों टोलकर्मियों ने किसी तरह केबिन में घुसकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद आरोपियों ने केबिन की खिड़की और कांच भी तोड़ दिए। पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।
ग्रेटर नोएडा टोल पर थार गाड़ी में सवार युवकों ने टोल कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटा।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) November 8, 2024
पूरी खबर: https://t.co/Ad0rDrey56 pic.twitter.com/tea1g7vs1t
टोलकर्मियों ने दर्ज करवाई शिकायत, पुलिस ने की कार्रवाई
शुक्रवार को टोल कंट्रोल रूम की ओर से कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। दनकौर थाना पुलिस ने घटना में शामिल थार वाहन को कब्जे में ले लिया है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है, और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।