Greater Noida: थाना दादरी क्षेत्र दौलतराम मार्केट रोड पर बर्फ फैक्ट्री के सामने रखा ट्रांसफार्मर अचानक से फट गया, जिससे हड़कंप मच गया. ट्रांसफार्मर के तेल की चपेट में आकर चार लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
हादसे में जाहिद पुत्र शब्बीर, आमिर पुत्र अल्ताफ थाना दादरी, रंजीत और असादुदीन शेख ट्रांसफार्मर का गर्म तेल गिर जाने से झुलस गए हैं. वहीं मामले में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसफॉर्मर के हीट करने से वह फट गया. ट्रांसफॉर्मर का तेल गिरने से लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)
इसे भी पढ़ें: Noida: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन