Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर आज एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. सुबह पांच बजे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से ट्रक को जोर से टक्कर मार दी जिससे उसमें भयंकर आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि ड्राइवर की केबिन के अंदर ही जलकर मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के मुताबिक, थाना बादलपुर क्षेत्र में आज यानी शुक्रवार सुबह पांच बजे एक ट्रक पानीपत से फरीदाबाद जा रहा था, तभी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर कल्दा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रक में आग लग गई और ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार की जलने से मृत्यु हो गई.
मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और फायर सर्विस की मदद से आग बुझा दी गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. यातायात सुचारू रूप से संचालित है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)
इसे भी पढ़ें: Noida: कर्मचारियों के पीएफ का करोड़ों रुपए डकारने का आरोप, कंपनी मालिक गिरफ्तार