Greater Noida: पत्नी ने अमेरिका से नोएडा पुलिस को फोन से दी शिकायत! कहा-'मेरे पति को बंधक बना ठगे 2.75 करोड़', चार गिरफ्तार

 
Greater Noida: पत्नी ने अमेरिका से नोएडा पुलिस को फोन से दी शिकायत! कहा-'मेरे पति को बंधक बना ठगे 2.75 करोड़', चार गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसे जानकर लोग हैरान हो रहे हैं. अमेरिका में रह रही पत्नी ने नोएडा पुलिस को फोन कर शिकायत की और कहा कि उनके पति को कुछ लोगों ने बंघक बना लिया है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को दबोचा है और उनके पति को रेस्क्यू कर लिया है जो कि बिल्कुल सुरक्षित हैं. आरोपित तंत्र-मंत्र का झांसे देकर पिछले एक साल में 2.75 करोड़ रुपए ठग चुके हैं.

तंत्र मंत्र के जाल में फंसे थे संजय

दरअसल, पंजाब के रहने वाले संजय शर्मा वर्तमान में परीचौक स्थित एनआरआई सिटी कॉलोनी में फ्लैट लेकर किराए पर रह रहे हैं. लेकिन उनकी पत्नी अमेरिका के कैलीफोर्नियां में रह रही हैं. दोनों का अमेरिका में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस हैं. एक साल पहले संजय हार्ट की बीमारी को लेकर नोएडा में आए थे. तभी गार्डन गेलेरिया स्थित क्लब में उनकी मुलाकात हिमांशु व उसकी पत्नी मोनी से हुई. संजय ने इन्हें अपनी बीमारी के बारे में बताया तो हिंमांशु व उसकी पत्नी ने भरोसा दिलाया कि हमारे गुरूजी मौहम्मद फैजान जो मुरादाबाद के रहने वाले हैं, जिनके अंदर तंत्र मंत्र की शक्तियां हैं वो आपको ठीक कर देंगे.

WhatsApp Group Join Now

इस बात पर संजय ने विश्वास कर उन्हें अपने घर का पता दे दिया. फिर कुछ दिन बाद अप्रैल 2022 में हिमांशु, उसकी पत्नी मोना अपने गुरू मौहम्मद फैजान व उसकी पत्नी जोहा व विशाल तथा जोशी के साथ संजय शर्मा के घर आ गए और तंत्र मंत्र का प्रपंच करके संजय को अपनी बातों में फंसाकर एक कमरे में कैद कर लिया. साथ ही संजय की निगरानी के लिए फैजान को रखा.

पत्नी ने दी पुलिस को सूचना

इसके बाद से अप्रैल 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक आरोपितों ने उनसे करीब 2.75 करोड़ रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए, जिसमें करीब 35 हजार डॉलर मूल्य नकद ले लिया. फिर कुछ दिनों पहले जब संजय को ठगी की जानकारी हुई तो उन्होंने अमेरिका में रह रही अपनी पत्नी को सारी सूचना दी. पत्नी ने अमेरिका से नोएडा पुलिस को फोन के जरिए शिकायत कर पूरी जानकारी दी.

चार लोगों की NRI सिटी से हुई गिरफ्तारी

वहीं कल थाना बीटा-2 पुलिस ने कार्रवाई कर एक महिला समेत चार लोगों को एनआरआई सिटी से गिरफ्तार किया है. इनके पास से 01 लैपटॉप लेनोवो कंपनी, 02 चैक बुक, हस्ताक्षरित ढाई-ढाई लाख रुपये के दो चेक, मनोरंजन बैंक के 1400 रुपये के 1139 नोट व 400 रूपये के 227 नोट एवं चार मोबाइल फोन बरामद मिला है.

आरोपितों की पहचान ग्रेटर नोएडा निवासी मौहम्मद फैजान और विशाल, गाजियाबाद के रहने वाले हिमांशु भाटी और मोनी के रूप के हुई है. वहीं ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया है कि आरिपितों का इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही इनके बैंक खातों के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)

इसे भी पढ़ें: Noida Traffic Diversion: नोएडावासी कृपया ध्यान दें! शोभायात्रा के कारण 9 अप्रैल को रहेगा डायवर्जन, देखें रूट लिस्ट

Tags

Share this story