ग्रेटर नोएडा के वाईएमसीए मैरिज लॉन से दोस्त की बहन की शादी कर के कार से घर लौट रहे एक युवक को गन प्वाइंट पर लेकर कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा और फरार हो गए. वहीं थाना बीटा-2 की पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित के पिता ने थाना बीटा-2 क्षेत्र में शिकायत देकर बताया है कि उज्ज्वल भाटी अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. वह अपनी कार में बैठे तभी तीन लोग आकर उनकी कार में बैठ गए और कहा कि उनके भाई परिक्षित भाटी से वह परिचित हैं फिर आरोपितों ने उनसे मिलने के लिए कहा.
जब कार से साथ ले जाने के लिए उन्होंने मना किया तो तीनों आरोपितों ने मिलकर उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया और उज्ज्वल को बुरी तरह से पीटा जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटे आई हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है.
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि उज्ज्वल भाटी व दूसरे पक्ष के बीच एक केस पूर्व में भी दर्ज है. इसी मुकदमे को लेकर बातचीत करते हुए एक साथ गाड़ी में बैठकर जा रहे थे उसी दौरान विवाद हुआ है. पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपितों की तलाश की जा रही है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Aryan Singh)