Noida: यूफ्लेक्स के 80 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी, 177 करोड़ का फर्जी ट्रांसजेक्शन पकड़ा

 
Noida: यूफ्लेक्स के 80 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी, 177 करोड़ का फर्जी ट्रांसजेक्शन पकड़ा

नोएडा: टैक्स चोरी के मामले में यूफ्लेक्स कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी पिछले दो दिनों से चल रही है. वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को रेड का तीसरा दिन है. पता चला है कि देशभर में 80 जगहों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है. जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 32 जगहों पर छापे मारे गए हैं. जिसमें अब तक सामने आया है कि 177 करोड़ का फर्जी ट्रांजेक्शन आयकर विभाग ने पकड़ा

दरअसल, 21 फरवरी को सुबह छह बजे एक साथ करीब 15 शहरों की 65 जगहों पर आयकर विभाग ने यू-फ्लेक्स कंपनी पर छापा डाला था, क्योंकि विभाग को सूचना मिली थी यहां पर टैक्स चोरी हो रही है. जिसके संबंध में कार्रवाई करते हुए पिछले तीन दिनों से रेड चल रही है. वहीं नोएडा के सेक्टर-62 और सेक्टर-60 में बनी यूफ्लैक्स पर छापा पड़ा है।

WhatsApp Group Join Now

177 करोड़ का फर्जी लेनदेन पकड़ा

अब इनकम टैक्स की टीम ने 177 करोड़ का फर्जी लेनदेन पकड़ा है. सूत्रों से पता चला है कि जम्मू की एक कंपनी में 100 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है. साथ ही यह भी सामने आया है कि 22 खातों में करोड़ों के लेनदेन किए गए हैं। इतना ही नहीं सेक्टर-33 से जुड़े एक पदाधिकारी का घर भी सील कर दिया गया है।

क्या है यूफ्लेक्स?

यूफ्लेक्स कंपनी में कंटेनर और पैकेजिंग के क्षेत्र में काफी बड़ा बिजनेस है. दिल्ली, नोएडा, मुंबई, जम्मू और चेन्नई समेत देशभर के कई सारे शहरों में इस कंपनी के दफ्तर बने हुए हैं. इस कंपनी के मालिक अशोक चतुर्वेदी हैं, जो कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं।

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )

ये भी पढ़ें- Noida: जेवर एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर हजारों को लगाया चूना, MBA कर खोली थी फर्जी कंपनी! दो गिरफ्तार

Tags

Share this story