comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाNikki Yadav Murder Case: लिव इन में रह रहे निक्की और साहिल से मिलने आते थे परिजन!

Nikki Yadav Murder Case: लिव इन में रह रहे निक्की और साहिल से मिलने आते थे परिजन!

Published Date:

Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली के निक्की यादव हत्याकांड के पहले से हत्यारोपी साहिल के परिजनों को उनकी शादी के बारे में जानकारी थी। ग्रेनो में शादी के बाद जब दोनों अल्फा वन सेक्टर में किराए पर रह रहे थे तो परिजन कई बार उनसे मिलने आए थे। निक्की से भी फोन पर अक्सर साहिल के परिजन बात करते रहते थे। दूसरी ओर निक्की की शादी ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में होने की बात शहर के लोगों को पता लगने के बाद यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, साहिल जब ग्रेटर नोएडा में निक्की के साथ रहता था तो उसके परिजन उसके खर्च के लिए रुपये भी पहुंचाते थे। यहां तक कि शुरुआत में जब परिजनों को शादी के बारे में जानकारी नहीं थी तो साहिल कॉलेज फीस और तमाम खर्चे बताकर घर से लेता था। निक्की यादव को नोएडा के जीआईपी और ग्रेटर नोएडा के इनॉक्स मॉल में भी कई बार शॉपिंग कराई थी। इधर, जिस कॉलेज में साहिल पढ़ता था, वहां का मैनेजमेंट साहिल के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है।

Nikki Yadav Murder Case में पूछताछ जारी

निक्की और साहिल ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन सेक्टर में कई साल रहे थे। दोनों ने ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाई की थी। 1 अक्टूबर 2020 को लॉकडाउन के दौरान डेल्टा-1 स्थित आर्य समाज मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिए थे। आर्य समाज मंदिर प्रबंधक समिति ने उन्हें सर्टिफिकेट भी जारी किया था।

nikki yadav
nikki yadav

शादी के दौरान फोटो खींचे और वीडियो भी बनाई गई थी। सूत्रों के अनुसार शादी के बाद साहिल और निक्की अल्फा वन और डेल्टा वन में किराये पर मकान लेकर पति-पत्नी की तरह रहते थे। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्रेटर नोएडा पहुंचकर की पूछताछ आर्य समाज मंदिर प्रबंधक से पूछताछ की है और तमाम दस्तावेजों को जब्त किया है।

साहिल के घरवाले नहीं पसंद करते थे रिश्ता

साहिल के घरवालों को निक्की के साथ उसका रिश्ता पसंद नहीं था। वे साहिल की शादी कहीं ओर करवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 9 फरवरी को साहिल की सगाई भी किसी और लड़की से करवा दी थी। लेकिन जब इसी दिन निक्की को सगाई के बारे में पता चला तो इन दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई।

इस दौरान साहिल और निक्की कार में कश्मीरी गेट के पास मौजूद थे। मगर तब तक लड़ाई इतनी बढ़ चुकी थी कि साहिल ने गुस्से में आकर मोबाइल की चार्जिंग केबल से निक्की का गला घोंट दिया। यहां से साहिल निक्की को बॉडी को लेकर 40 किमी दूर अपने गांव मित्रांव ले गया। इस जगह अपने फ्रिज में निक्की का शव छिपा दिया और अपने घर जाकर दूसरी लड़की से शादी भी कर ली। 10 फरवरी को पुलिस ने साहिल को उसके गांव जाकर घर से गिरफ्तार कर लिया।

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)

इसे भी पढ़ें: Noida: यूपी के डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, जनता के लिए जानना है बहुत जरूरी

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...