Noida: गौतमबुद्धनगर के कासना थाने में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पड़ोस में किराए पर रहने वाले 28 साल के युवक ने आठ साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, कासना थाना क्षेत्र में पीड़ित किराए पर मकान लेकर अपनी पत्नी और आठ साल की बच्ची के साथ रह रहे हैं. उनके घर के पास ही पड़ोस में 28 साल के दीपक कुमार भी रह रहे हैं, जो पीड़ित के पुराने मित्र हैं. इसलिए दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं. शुक्रवार को पीड़ित और उनकी पत्नी काम पर चले गए थे, तभी बच्ची घर में अकेली थी. इस दौरान ही मौका देखकर दीपक घर में घुस आया और उसने आठ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की, जिसका बच्ची ने विरोध किया.
बाद में बच्ची ने आपबीती अपने मम्मी पापा को बताई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)
इसे भी पढ़ें: Noida Breaking: किराए पर मकान लेकर धड़ल्ले से चल रहा था देह व्यापार, 7 लोग गिरफ्तार