comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाNoida: अखिलेश यादव ने नोएडा में भरी हुंकार, बोले-‘ये सब फर्जी एनकाउंटर हैं समय आने पर…’

Noida: अखिलेश यादव ने नोएडा में भरी हुंकार, बोले-‘ये सब फर्जी एनकाउंटर हैं समय आने पर…’

Published Date:

Noida: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav in Noida) ने आज यानि शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-63 स्थित हजरतपुर वाजिदपुर गांव में स्व. राजपाल सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ती का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने नोएडा में हो रहे एनकाउंटर पर कहा कि ‘ये सब फर्जी एनकाउंटर हैं, आप देखना बहुत सारे अधिकारी जेल जाएंगे समय आने पर’.

जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश बोले कि ‘जाति जनगणना का विषय आज का नहीं है ये पहले 1931 में हुई थी और लोकसभा में जब कभी इस पर चर्चा हुई है देश के अलग-अलग दलों ने इस विषय को उठाया है और कहा कि जाति जनगणना होनी चाहिए. बिना जाति जनगणना के हम जनता को सुविधा नहीं दे पाएंगे’.

सपा को मिलेगा मौका तो होगी जाति जनगणना

फिर अखिलेश यादव आगे कहते हैं कि ‘अगर बीजेपी इस बात को कहती है कि सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास तो कम-कम हर जाति में ये विश्वास पैदा हो कि उनको भी योजना से जोड़ा गया है. बीजेपी की जिम्मेदारी है कि वो इसे करे, अगर वो नहीं करते तो जब कभी सपा को मौका मिलेगा तब जाति जनगणना होगी’.

इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल और संजय निषेद को छुटभैया बताते हुए बोला कि जातिगत जनगणना पर पीएम और सीएम को अपनी राय रखनी चाहिए. वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के सवाल पर अखिलेश ने बोला कि ऐसे ही गठबंधन नहीं होता है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें- IAS Medha Roopam: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...