Noida: हाथ से गई दुकान! नोएडा प्राधिकरण ने मांगे एकमुश्त 45 लाख तो दिंगबर बोले- ‘कहां से लाएं इतने पैसे’

 
Noida: हाथ से गई दुकान! नोएडा प्राधिकरण ने मांगे एकमुश्त 45 लाख तो दिंगबर बोले- ‘कहां से लाएं इतने पैसे’

Noida: सेक्टर-18 में बने कियोस्क 3 पर करीबन डेढ़ महीने पहले नोएडा प्राधिकरण ने बोली लगवाई थी. जिसमें बिहार के दरभंगापुर के रहने वाले दिंगबर झा ने 3.25 रुपए महीने का किराया देने के लिए सबसे अधिक और ऊंची बोली लगाई थी जिससे वह चर्चा में आ गए थे, लेकिन अब उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. उनका कहना है कि ‘प्राधिकरण ने एक महीने का समय देकर 45 लाख रुपए एकमुश्त मांग लिए हैं तो इतने पैसे कहां से लाऊं’.

द वोकल न्यूज हिन्दी के संवाददाता को जानकारी देकर दिगंबर और उनके बेटे सोनू कुमार झा ने बताया है कि हमें 3.25 रुपए का किराया देने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन प्राधिकरण ने हमसे 45 लाख, 50 हजार रुपए मांग लिए हैं, जो कि हम एकदम से नहीं दे सकते हैं. उनका कहना है कि इतनी बड़ी रकम हम कहां से लेकर आए हैं, हम चाय और मसाले, सिगरेट का बिजनेस कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Noida: हाथ से गई दुकान! नोएडा प्राधिकरण ने मांगे एकमुश्त 45 लाख तो दिंगबर बोले- ‘कहां से लाएं इतने पैसे’
Letter

किश्तों में पैसा देने की मांग की थी

सोनू बताते हैं कि मैंने प्राधिकरण को एक पत्र लिखकर मांग की थी कि 45 लाख रुपए को 14 किस्तों में ले लिया जाए लेकिन इस पर प्राधिकरण की तरफ से साफ कहा गया कि ऐसा नहीं हो सकता. आपको एकमुश्त रकम जमा करनी होगी. उनका कहना है कि अब हम इस दुकान को नहीं ले सकते हैं, क्योंकि पैसा जमा करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी थी, जबकि 20 जनवरी 2023 को उन्हें जगह अलॉट हुई थी.

रोजाना हो 15,000 की दुकानदारी

बेटे सोनू का कहना है कि यहां पर रोजाना की 15,000 रुपए की दुकानदारी होगी तो हम महीने में 4,50,000 रुपए कमा सकते हैं. हालांकि उन्होंने मानना है कि जगह के हिसाब से इतनी दुकानदारी हो सकती है लेकिन अचानक से हम 45 लाख रुपए का इंतजाम नहीं कर सकते हैं. बता दें कि दिंगबर झा सन 1997 से सेक्टर-18 मेट्रो के पास में दुकान लगा रहे हैं.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)

इसे भी पढ़ें: Noida: जेवर एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर हजारों को लगाया चूना, MBA कर खोली थी फर्जी कंपनी! दो गिरफ्तार

Tags

Share this story