Noida: सीईओ रितु माहेश्वरी ने दो डॉग शेल्टर होम का किया उद्घाटन, जानें क्या होंगी सुविधाएं

 
Noida: सीईओ रितु माहेश्वरी ने दो डॉग शेल्टर होम का किया उद्घाटन, जानें क्या होंगी सुविधाएं

Noida: नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने आज यानि शुक्रवार को सेक्टर-50 और 135 में बनकर तैयार हुए दो डॉग शेल्टर होम का उद्घाटन किया. जिसमें डॉगी के रखरखाव समेत तमाम सुविधाएं दी जाएंगी.

नोएडा प्राधिकरण द्वारा ये दोनों डॉग शेल्टर होम बनाए गए हैं. इसके अलावा सेक्टर-34, 50 और 94बी में भी डॉगी के लिए शेल्टर होम का निर्माण किया जा रहा है, जिनका भी जल्द ही काम पूर्ण होगा.

शेल्टर होम में होती हैं सुविधाएं

  • बीमार या फिर सामान्य कुत्ते के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था होती है.
  • कुत्तों की वैक्सीनेशन और नसबंदी भी की जाती है.
  • शेल्टर होम में कुत्तों की देखरेख के लिए एक व्यक्ति भी रहता है.
  • कुत्तों का इलाज भी यहां किया जाता है.
  • सर्दी में कुत्तों के कपड़ों की भी व्यवस्था भी यहां रहती है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: Noida- अरे वाह! दिल्ली से सस्ता हुआ नोएडा में पेट्रोल, इस रेट में फुल करवा लें टंकी

Tags

Share this story