{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Noida: सेंट्रल वर्ज में दिखी गंदगी तो प्राधिकरण की सीईओ ने सहारा नर्सरी पर लगाया 5 लाख का जुर्माना

 

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की सीईओ रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) ने आज यानि शुक्रवार को पार्कों और सेंट्रल वर्ज का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अतिक्रमण हटाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान सीईओ ने सेक्टर-62 के सामने सेंट्रल वर्ज में गंदगी होने पर मेसर्स सहारा नरर्सरी पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

इस दौरान रितु माहेश्वरी ने सेक्टर-16ए की ग्रीन बेल्ट से दो दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा. साथ ही संविदाकार को ब्लैक लिस्ट करने के लिए निर्देश दिए और जी20 के लिए कराए जा रहे कार्यों की एक बुकलेट बनाने को भी संबंधित अधिकारियों से कहा गया है.

मेन गेटों को खुला रखने के दिए निर्देश

इसके अलावा सीईओ ने सेक्टर-55 और सेक्टर-56 के आमने-सामने वाले मुख्य दोनों गेटों को खुला रखने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही सेक्टर-54 में बने वेटलैंड के चारो तरफ तुरंत सफाई करवाने के लिए भी कहा गया. वेटलैंड में फुब्बारा और वॉटर बॉडी के पानी को समय-समय पर बदलते रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

वहीं रितु माहेश्वरी ने सड़कों के किनारे रखे गमलों की पेंटिग कराने के लिए भी कहा है. सेक्टक-62 में बने डी पार्क के वॉटर बॉडी को तुरंत ठीक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: घरेलू कलह से परेशान युवक ने पेड़ से लटककर दी जान, इलाके में मचा कोहराम