Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में लगा हुआ है. वहीं अब प्राधिकरण ने सेक्टर-168 स्थित सनवर्ल्ड रेजीडेंसी के तीन निर्माणाधीन टावरों को सील कर दिया है, क्योंकि इस पर 182 करोड़ रुपए का बकाया है.
नोएडा के सेक्टर-168 स्थित सनवर्ल्ड रेजीडेंसी को 10 टॉवर में 972 फ्लैट बनाने के लिए अगस्त 2010 में अलॉटमेंट लेटर मिला था, जिसमें से सात टावरों का निर्माण पूरा हो चुका है और तीन टावरों का का काम अभी भी चल रहा है.
वहीं प्राधिकरण सनवर्ल्ड रेजीडेंसी को 182 करोड़ जमा करने के लिए पिछले साल दो बार नोटिस भेज चुका है लेकिन इसके बावजूद भी भुगतान नहीं किया गया.
इस पर कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण के अधिकारियों ने कल यानी शुक्रवार को टॉवर 7,8 और 9 को सील कर दिया है, जिन पर निर्माण का कार्य चल रहा था.
(Reported by: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: घरेलू कलह से परेशान युवक ने पेड़ से लटककर दी जान, इलाके में मचा कोहराम