Noida: मेवात की घटना के बाद बजरंग दल और वीएचपी का नोएडा में प्रदर्शन, डीएम ऑफिस तक की पैदल मार्च

  
Noida: मेवात की घटना के बाद बजरंग दल और वीएचपी का नोएडा में प्रदर्शन, डीएम ऑफिस तक की पैदल मार्च

Noida: हरियाणा के नूँह मेवात जिले में भड़की हिंसा के बाद अब दिल्ली एनसीआर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। वीएचपी और बजरंग दल ने आज देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है वही गौतमबुद्धनगर में भी बड़ी संख्या में बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए नोएडा स्टेडियम से डीएम ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला।

प्रदर्शनकर्ताओं ने की ये मांग

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हरियाणा में मारे गए वीएचपी के कार्यकर्ताओं को एक-एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जाए साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि ब्रजमण्डल यात्रा हर वर्ष नूँह ज़िले से निकली जाती है। ब्रजमण्डल यात्रा हमारी आस्था का प्रतीक है उसके ऊपर हमला होना निंदनीय है।

मौके पर पहुंची पुलिस

बजरंग दल के प्रदर्शन को देखते हुए जिला पुलिस ने कई थानों की फोर्स सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर बुला ली।डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोग नारेबाज़ी करते हुए बैठ गये जिसके बाद पुलिस फ़ोर्स ने लोगो को समझाया शांत करवाया।गौरतलब है कि हरियाणा की नूह मेवात जिले में अब तक की हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें दो पुलिस के जवान हैं और 3 अन्य नागरिक हैं घटना के बाद भड़की हिंसा के आरोप में पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया है।

Share this story

Around The Web

अभी अभी