{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Noida: योगी सरकार का एक साल पूरा होने पर राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह ने कहा-'प्रदेश में कम हुआ क्राइम का ग्राफ'

 

Noida: योगी सरकार के 2.0 का एक साल पूरे होने पर नोएडा के सेक्टर-6 स्थित इंद्रा गांधी कला केंद्र में आज यानी शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें राज्य मंत्री और गौतमबुद्ध नगर प्रभारी ब्रजेश सिंह ने पिछले एक साल में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी.

इस दौरान मंत्री ने कहा कि अपराध और अपराधों के ख़िलाफ़ सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति काम आई है इससे प्रदेश से क्राइम का ग्राफ कम हुआ है. उन्होंने कहा कि हर ज़िले में साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर थाने बनाए जाएंगे.

https://twitter.com/tvn_hindi/status/1639588070998638594?s=20

वहीं ब्रजेश सिंह ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 24% निवेश गौतम बुद्ध नगर से आया है. ज़िला अस्पताल की शिफ्टिंग का काम जल्दी पूरा हो जाएगा.प्रभारी बृजेश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से विश्व स्तर तक पहुंचाया सितंबर में मोटो जीबी रेस का आयोजन नोएडा में होगा.

अखिलेश और राहुल पर साधा निशाना

राहुल गांधी के सदस्यता रद्द को लेकर राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि वो तो चांदी की चमच लेकर पैदा हुए उन्हें देश के पिछड़े वर्ग से माफी मांगनी चाहिए.

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बृजेश सिंह ने कहा कि उनके राज में तो उत्तर प्रदेश में माफिया का राज चलता था आज माफियो और लुटेरा का इलाज वही पुलिस कर रही जिस पुलिस को उनके राज में पीटा जाता था.इस दौरान सांसद महेश शर्मा, ज़ेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और विधायक पंकज सिंह मौजूद रहे.